Mathura Radha Kund: कृष्ण की नगरी मथुरा में राधा कुंड पर स्नान से होती है मनोकामना पूरी

 
Mathura Radha Kund: कृष्ण की नगरी मथुरा में राधा कुंड पर स्नान से होती है मनोकामना पूरी

Mathura Radha Kund: अहोई अष्टमी के दिन मथुरा के गोवर्धन में स्थित राधा कुंड में स्नान करने की विशेष मान्यता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो भी दंपति इस दिन रात 12 बजे राधा कुंड में स्नान करते हैं, उन्हें संतान सुख की प्राप्ति होती है। यह परंपरा द्वापर युग से चली आ रही है, जब भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी बांसुरी से कुंड बनाकर उसमें तीर्थों का जल इकट्ठा किया था।

राधा कुंड की पौराणिक मान्यता

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, अहोई अष्टमी की रात राधा कुंड में स्नान करने से न सिर्फ संतान सुख मिलता है, बल्कि वैवाहिक जीवन भी सुखी होता है। राधा रानी स्वयं दंपतियों को आशीर्वाद देती हैं। इस कारण हर साल लाखों श्रद्धालु गोवर्धन आकर इस कुंड में स्नान करते हैं।

WhatsApp Group Join Now

पुलिस प्रशासन की तैयारियां

राधा कुंड पर भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई है ताकि कोई अनहोनी न हो। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं।

Tags

Share this story