Meerut: दूल्हे ने फिल्मी अंदाज में चलते हुए मैजिक लोडर पर  मारी एंट्री, वीडियो हुआ वायरल

 
Meerut: दूल्हे ने फिल्मी अंदाज में चलते हुए मैजिक लोडर पर  मारी एंट्री,

Meerut  के डंगरावली इलाके में एक अजीब लेकिन बहादुरी भरी घटना सामने आई। एक दूल्हे ने अपनी शादी की रस्म छोड़कर उस चोर का पीछा किया, जिसने उसकी नोटों की माला से एक नोट खींच लिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

घटना का विवरण

घुड़चढ़ी की रस्म के बाद दूल्हा मंदिर की ओर जा रहा था, तभी एक युवक पीछे से आया और माला से नोट खींचकर भागने लगा। गुस्से में दूल्हे ने रस्म छोड़ दी और चोर का पीछा करना शुरू कर दिया।

चोर भागकर एक टाटा मैजिक लोडर में छिप गया, लेकिन दूल्हा हीरो की तरह उसका पीछा करता रहा। जैसे ही गाड़ी चलने लगी, दूल्हा खिड़की पर लटक गया और ड्राइवर को गाड़ी रोकने को कहा। थोड़ी देर में दूल्हे के परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए और लोडर को रुकवाकर चोर को पकड़ लिया।

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: Sambhal News Today:  जामा मस्जिद के सर्वे पर अफवाह से मचा बवाल, एसपी समेत कई पुलिसकर्मी घायल

चोर की माफी

पकड़े जाने के बाद चोर और ड्राइवर की दूल्हे और उसके परिवार ने जमकर पिटाई की। चोर ने माफी मांगते हुए कहा कि उसे नहीं पता था कि एक नोट के लिए इतना बड़ा बवाल खड़ा हो जाएगा। आखिरकार, दूल्हे के परिवार ने उसे माफ कर दिया और जाने दिया।

सोशल मीडिया पर चर्चा

इस पूरी घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। दूल्हे की बहादुरी और घटनास्थल की मजेदार बातचीत लोगों को खूब पसंद आ रही है। यह घटना जहां दूल्हे की साहसिकता को दर्शाती है, वहीं यह भी दिखाती है कि छोटी घटनाएं भी कभी-कभी बड़ी सनसनी बन सकती हैं।


 

Tags

Share this story