राममय हुआ देश:झीलों की इस नगरी में  तैयार हो रहे राम मंदिर के मॉडल टीशर्ट पर भी मंदिर की छाप

 
temple


Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंदिर के मॉडल की डिमांड चारों तरफ नजर आ रही है। मंदिर के बने विभिन्न मॉडल्स की मांग को देखते हुए भोपाल में भी मंदिर की रेप्लिका की बिक्री शुरू हो गई है और दिल्ली से मंदिर के मॉडल बनकर आ रहे हैं। हालांकि कुछ बैंबू ऑर्टिस्ट मांग आने पर राम मंदिर का डिजाइन बांस से तैयार करके दे रहे हैं। इन मॉडल को एक बेस पर रखा गया है जिस पर लिखा है, जिस पर लिखा गया है, श्री राम मंदिर अयोध्या या श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या। मंदिर के इन मॉडल के अलावा, भगवान राम के नाम वाली अंगूठियां, मोबाइल कवर, लॉकेट और टी-शर्ट भी ऑनलाइन खरीदी जा रही हैं। इसके अलावा थ्री-डी प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में ऑर्डर मिलने के बाद 36 घंटे में रेप्लिका बनकर तैयार हो रही हैं।

टी-शर्ट पर भी प्रिंट हो रहा राम मंदिर

विशेषज्ञ देवेन्द्र गोयल ने बताया कि टी-शर्ट पर भी अयोध्या राम मंदिर के डिजाइन को प्रिंट किया गया है। टी-शर्ट पर अलग-अलग प्रिंट तैयार किए जा रहे हैं जिसमें कहीं भगवान राम के साथ हनुमानजी हैं तो कहीं उनके तीर के साथ श्रीराम लिखा गया है।

ब्रास और मार्बल डस्ट से बनी रेप्लिका

ब्रास व मार्बल डस्ट से बने राम मंदिर के मॉडल भी तैयार किए गए है जो कि एंटीक लुक देते हैं। रेप्लिका तैयार करने में मंदिर के हर पहलू को कॉपी किया गया है। इनकी कीमत 3000 रुपए से शुरू होती है।विशेषज्ञ देवेन्द्र गोयल ने बताया कि टी-शर्ट पर भी अयोध्या राम मंदिर के डिजाइन को प्रिंट किया गया है। टी-शर्ट पर अलग-अलग शहर में तैयार हो रहे राम मंदिर के मॉडल टीशर्ट पर भी मंदिर की छाप जिसे खरीदने के लिए लोग भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।  

WhatsApp Group Join Now

भोपाल में भी आ रही मांग

लकड़ी के बने अयोध्या राम मंदिर के मॉडल के अलग-अलग साइज आ रहे हैं जिनकी कीमत क्वालिटी व फिनीशिंग के हिसाब से तय की गई है। इसके भीतर एलईडी लाइट व म्यूजिक भी है जिससे मंदिर में रोशनी रहती है और म्यूजिक होने से रामधुन व अलग-अलग धुन सुनाई देती हैं। हम एक्रेलिक में 250 रुपए से लेकर वुडन में 3000 रुपए तक के मंदिर रेप्लिका उपलब्ध करा रहे हैं।

Tags

Share this story