MP Election 2023 Result: किसके सिर सजेगा ताज! मतगणना का काउंटडाउन शुरू, गिनती के लिए 5 हजार 61 टेबल लगाई गई

MP Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) की मतगणना को अब बस कुछ ही घंटे बचे हुए है। तीन दिसंबर को सुबह 8 बजे से सभी 52 जिला मुख्यालयों पर एक साथ होगी. सबसे पहले मतपत्रों की गिनती होगी. वोटिंग की गिनती जल्दी पूरी हो, इसके लिए 5,061 मतगणना टेबल लगाई गई हैं। वहीं डाक मत पत्रों की गिनती 692 टेबलों पर होगी। बता दें कि प्रदेश में झाबुआ विधानसभा में सबसे अधिक 26 राउंड में मतगणना होगी, जबकि सबसे कम 12 राउंड में सेवढ़ा विधानसभा क्षेत्र में गणना होगी। पूरे प्रदेश के परिणाम आने में 5 से 10 घंटे का वक्त लगेगा. जहां गणना की टेबल सबसे ज्यादा होगी, वहां जल्दी परिणाम आएगा।
#मध्यप्रदेश_विधानसभा_निर्वाचन_2023
— CEOMPElections (@CEOMPElections) December 2, 2023
3 दिसंबर 2023 को प्रात: 8 बजे से मध्यप्रदेश की सभी 230 विधानसभाओं के मतों की गणना के रुझान और परिणाम देखने के लिए डाउनलोड करें 👇
𝐕𝐨𝐭𝐞𝐫 𝐇𝐞𝐥𝐩𝐥𝐢𝐧𝐞 𝐀𝐩𝐩#MPAssemblyElection2023 @rajivkumarec @ECISVEEP @SpokespersonECI pic.twitter.com/CUdRh8KP64
मतगणना के मुख्य बिंदु
मतगणना का परिणाम @ECISVEEP की वेबसाइट https://t.co/l7J5nrPjo3 एवं https://t.co/aNFr2yUUhE पर भी प्रदर्शित किए जाएंगे।
— CEOMPElections (@CEOMPElections) December 1, 2023
आमजनों की सुविधा के लिए Voter Helpline App पर भी परिणाम उपलब्ध रहेंगे: अनुपम राजन, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मप्र@rajivkumarec#MPElection_2023 pic.twitter.com/f47U0loA2j
– सुबह 8:00 बजे शुरू होगी मतों की गणना
– प्रदेश की 52 जिलों में एक साथ सुबह 8:00 बजे शुरू होगी जिला मुख्यालय पर मतों की गणना.
– सुबह 8:30 बजे से शुरू होगी एवं में दर्ज मतों की गिनती
– वोटिंग मशीन में दर्ज वोटों की गिनती के लिए 5 हजार 61 मतगणना टेबल लगाई गई है.
– डाक मत पत्रों की गिनती 692 टेबलों पर होगी.
– डाक मत पत्रों की गिनती पूरी होते ही परिणाम होंगे घोषित..
– 3.90 लाख डाक मत पत्रों की होगी गिनती
अनुमति लेकर निकालेंगे जुलूस
वहीं मतगणना के बाद जीतने वाली पार्टी के प्रत्याशी विजय जुलूस अनुमति को लेकर निकाल सकेंगे। इसका रूट कैसा होगा और किस जगह से जुलूस निकलेगा ये जिला प्रशासन निर्धारित करेगा।वहीं मतगणना के दिन ड्राय डे घोषित रहेगा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के आरोप पर राजन ने कहा कि- बालाघाट मामले में किसी भी डाक मतपत्र नहीं खोला गया है। लापरवाही जिनकी थी कार्रवाई की गई है।