Mumbai: सलमान खान को टारगेट करने वाला अनमोल बिश्नोई कौन? शूटरों ने फायरिंग की साजिश का कबूला सच

Mumbai: बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पर इस साल 14 अप्रैल को हुई फायरिंग मामले में शूटरों ने बड़ा खुलासा किया है। शूटरों ने बताया कि उन्हें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई ने हायर किया था। अनमोल के उकसावे पर ही उन्होंने सलमान खान के घर की पहली मंजिल पर फायरिंग की थी। इस मामले में आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जमानत याचिका खारिज, सलमान खान को बनाया गया निशाना
विशेष मकोका न्यायाधीश बीडी शेलके ने 18 अक्टूबर को विक्की गुप्ता की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। न्यायाधीश ने कहा कि FIR में स्पष्ट रूप से दो बाइक सवारों के फायरिंग करने का जिक्र है, जिसमें पीछे बैठे शूटर ने पहली मंजिल की गैलरी पर फायरिंग की थी। यह जगह वह है, जहां सलमान खान अक्सर सुबह-सुबह टहलते हैं और भीड़ का अभिवादन करते हैं।
बिश्नोई गैंग का सलमान पर निशाना
शूटरों ने कबूल किया है कि उन्हें अनमोल बिश्नोई ने हायर किया था, जो लॉरेंस बिश्नोई के जेल जाने के बाद गैंग का संचालन कर रहा है। अनमोल ने सलमान खान के खिलाफ साजिश रची, जो 1998 के काला हिरण शिकार मामले से जुड़ी है। बिश्नोई समुदाय काले हिरण को पवित्र मानता है और इसी कारण सलमान खान को निशाना बनाया गया था।
विदेश से गैंग को चला रहा अनमोल
अनमोल बिश्नोई इस समय विदेश से गैंग को ऑपरेट कर रहा है और वह कई संगठित अपराधों में शामिल है। अधिकारियों के अनुसार, अनमोल भारत से फरार हो गया था और अब विदेश में रहकर वसूली और धमकी जैसे अपराधों को अंजाम दे रहा है। उसे पकड़ने के लिए कई एजेंसियां काम कर रही हैं, लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।