Muzaffarnagar News: पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, हरियाणा का निवासी है सुपारी किलर
 

 
Muzaffarnagar News


Muzaffarnagar News: चेकिंग के दौरान पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली से हरियाणा के अंबाला का रहने वाला सुपारी किलर अजय उर्फ अज्जू घायल हो गया। उसका साथी पुलिस से बचकर भाग गया। पुलिस ने मौके से बुलेट बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किए।मुखबिर की सूचना पर इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र पुलिस बल के साथ चीनी मिल भैंसाना के पीछे जंगल में चेकिंग करते हुए पहुंचे तो पुलिस को देखकर बुलेट बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने भी जवाबी फायर करते हुए बदमाशों को घेर लिया। एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। 

पुलिस से बचकर भाग गया साथी 

बदमाश का दूसरा साथी अंधेरे का लाभ उठाकर पुलिस से बचकर भाग गया। सीओ हिमांशु गौरव ने बताया कि घायल बदमाश अंबाला के थाना बिराला के गांव उगाला का रहने वाला शातिर बदमाश अजय पुत्र दमकाराम उर्फ सहेंद्र है।सहारनपुर में हुई हत्या के मामले में वह वांछित चल रहा है। उसका साथी दीप पुलिस से बचकर भागने में सफल हो गया। घायल अवस्था में पुलिस ने बदमाश को कस्बे की सीएचसी पर भर्ती करवाया है। वहां से उसे पुलिस अभिरक्षा में जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।

WhatsApp Group Join Now

पुलिस जांच में सामने आई हत्या की वारदात 

कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी व उसके साथियों ने एक माह सहारनपुर के बड़गांव में सुपारी लेकर हत्या की थी। उसके कई साथी पकड़े जा चुके हैं। उसने देवबंद में रंगदारी मांगी थी। इन दोनों मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी। मुठभेड़ का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
 

Tags

Share this story