Muzaffarnagar News: छपार क्षेत्र में व्यापारी नेता को गोली मारी, दहशत में बाजार बंद
Muzaffarnagar News: छपार के गढ़ी बाजार में हमलावर ने दिनदहाड़े गारमेंट व्यापारी और उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल छपार के महामंत्री अनुज गोयल को गोली मार दी। घटना से दहशत फैल गई और बाजार बंद हो गए। घायल व्यापारी को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस हमलावर के पिता व चाचा को थाने ले आई। फरार हमलावर की पुलिस तलाश रही है।छपार के गढ़ी बाजार में अनुज गोयल पुत्र सुनील गोयल की रेडीमेड गारमेंट की दुकान है। सोमवार अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे वह अपनी दुकान पर छोटे भाई के साथ बैठा था। आरोप है कि गांव के ही मुकुल पाल ने दुकान पर पहुंचकर अनुज पर तमंचे से गोली चला दी। गोली व्यापारी की गर्दन पर लगी। जबकि दूसरी गोली मिस हो गई। हमलावर ने दूसरे तमंचे से दोबारा गोली चला दी। गोली लगने से दुकानदार घायल हो गया, इसके बाद हमलावर फरार हो गया। फायरिंग की आवाज सुनकर बाजार बंद हो गया। परिजन और सैंकड़ों व्यापारी एकत्र हो गए।
व्यापारी पर जानलेवा से व्यापारियों में रोष
घायल व्यापारी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया। पुलिस ने हमलावर के पिता व चाचा को हिरासत में लिया है। घटना से व्यापारियों में रोष है। व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल गुप्ता का कहना है कि हमलावर शीघ्र ही गिरफ्तार नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। प्रभारी निरीक्षक अमर पाल शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हमले के लिए देहरादून से आया आरोपी
पुलिस जांच में सामने आया है कि हमलावर देहरादून में पढ़ता है और सोमवार को वहां से आकर यह घटना की है। पुलिस उसे तलाश रही है। पीड़ित की दुकान के बराबर में ही हमलावर के परिजनों का कपड़े का शोरूम है। सीओ सदर राजू कुमार साव का कहना है कि तीन साल पहले घायल व्यापारी का छोटा भाई हमलावर पक्ष की लड़की को ले गया था। तभी से दोनों पक्षों में रंजिश चली आ रही है। सोमवार को हमलावर घायल व्यापारी के छोटे भाई तनुज पर हमला करने आया था। दोनों भाई दुकान पर ही थे। छोटा भाई दिखाई न देने पर हमलावर ने व्यापारी पर गोली चलाई दी थी। घायल व्यापारी की ओर से अभी तहरीर नहीं दी है।