Muzaffarnagar News: जेल अधीक्षक और जेलर ने किया रक्तदान,  समाज सेवा का दिया संदेश  

 
Muzaffarnagar News


Muzaffarnagar News: रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन द्वारा एक रक्तदान शिविर  का आयोजन जिला जेल परिसर में किया गया I इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ महावीर सिंह फौजदार C.M.O. व विशिष्ट अतिथि  पी के त्यागी ब्लड बैंक ऑफिसर व  सीताराम शर्मा जेल अधीक्षक रहे I कैंप में 50 लोगो ने रक्त दान किया I 

समाज सेवा का दिया संदेश 

क्लब अध्यक्ष रो० प्रगति कुमार ने बताया की रोटरी क्लब मुज़फरनगर मिडटाउन समाज सेवा के लिए विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य करता है। उन्होंने बताया कि रोटरी समाज सेवा में आगे भी ऐसे कार्य करता रहेगा I कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन रो अमित कुच्छल , रो दीपक सिंघल , रो नरेश शर्मा  रहें I वरिष्ठ रोटेरियन सुनील अग्रवाल ने बताया की रक्तदान महादान है I इसे अवश्य करना चाहिए I यह बड़े पुण्य का काम है I ब्लड देने से किसी को कोई कमजोरी नहीं आती है ।कार्यक्रम  में रो मनोज गुप्ता , शैलेंदर शर्मा कोषाध्यक्ष , रो भुवनेश , सचिन कुच्छल , रो विपुल भटनागर,जेलर राजेश  , जेल अधीक्षक  सीताराम शर्मा , चिराग , डा सुरभि अग्रवाल  व समस्त रोटरी क्लब मिडटाउन परिवार का सहयोग रहा व् जेल के समस्त स्टाफ का ब्लड देने में भरपूर सहयोग मिला I क्लब सचिव रो राजकुमार गुप्ता ने आने वाले सभी रोटेरियन साथियो का आभार व्यक्त किया।

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story