कार्तिक पूर्णिमा पर मुजफ्फरनगर उमड़ा आस्था का सैलाब,श्रदालुओं ने किया गंगा स्नान
Muzaffarnagar News:मुजफ्फरनगर जनपद में विख्यात तीर्थ नगरी शुक्रतीर्थ में सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के दौरान गंगा मे आस्था की डुबकी लगाई। इस गंगा स्नान मे लाखो की संख्या मे श्रदालुओं ने भाग लिया और गंगा स्नान कर दीपक जलाकर देव दीवाली का आवाहान किया।इस बार शुक्रतीर्थ मे श्रदालुओं की संख्या पिछली बार की अपेक्षा बढ़ी नजर आयी इसके पीछे गंगा की मुख्यधारा का इस गंगा नदी मे गिरना बताया जा रहा हैं इसी के चलते इस मेले को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं वही जिलाधिकारी अरविन्द मालप्पा व एसएसपी संजीव सुमन द्वारा लगातार कैम्प कर यहाँ की हर व्यवस्था का जायजा लिया और मेले को पूरी सख्ती के साथ सम्पन्न कराया। इस बार शासन की और से हैंलिकोपटर द्वारा पुष्प वर्षा भी की गयी।
श्रद्धालु का लगा तंता
हर साल कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालु हरिद्वार, प्रयागराज, वाराणसी सहित सभी गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचते हैं। इस साल भी कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर वाराणसी में आस्था का जनसैलाब उमड़ता नजर आया।गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का आगमन रात से ही शुरू हो गया, जो अभी तक जारी है। काशी के दशाश्वमेध घाट और अस्सी घाट समेत लगभग सभी घाटों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है।