लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने किया स्टेडियम की जमीन का निरीक्षण, कहा पार्टियां नेताओ से नही चलती 

 
NEWS

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में शनिवार को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी अपने प्रस्तावित दौरे पर पहुँचे थे।इस दौरे के दौरान जयंत चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए पार्टी छोड़कर जा रहे नेताओ पर बोलते हुए कहा कि पार्टियां नेताओ से नही चलती विचारधाराओं से चलती है।पार्टी हमारी स्थापित है किसी भी विचारधारा को लेकर जो उस विचारधारा को मानते है वह दल में है और लोग बदलते रहते है ।आपको बता दे कि आज जनपद में पहुंचकर सबसे पहले जयंत चौधरी ने सावटु गांव में राष्ट्रीय लोकदल के द्वारा बनवाए जा रहे स्टेडियम की जमीन का निरीक्षण किया तो वहीं इसके बाद भौकारेहड़ी गांव में स्थित एक इंटर कॉलिज में पहुंचकर जयंत चौधरी ने सबसे पहले चौधरी चरण सिंह की मूर्ति का शिलान्यास किया। उसके बाद यहां पर उन्होंने एक छोटी सी जनसभा को भी संबोधित भी किया।


जयंत चौधरी ने की मीडिया से बात  

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि देखिए अभी तो यहां भोकररेडी में प्रोग्राम है एवं यहां  भोकररेडी इंटर कॉलेज में चौधरी चरण सिंह जी की एक मूर्ति स्थापित हुई है यह एक प्रभावशाली गांव है एवं चौधरी साहब की कर्म भूमि रही है और लोग आज भी उनका सम्मान करते हैं तो लोगों के बीच आने के लिए एक मौका मिल रहा है, देखिए पार्टियां नेताओं से नहीं चलती पार्टियां विचारों से चलती हैं एवं किसी भी विचारधारा को लेकर हमारी पार्टी स्थापित है और जो इस विचारधारा को मानते हैं वह दल में है सीधी सी बात है एवं लोग बदलते रहते हैं आते जाते रहते हैं ऐसी कोई बात नहीं, देश के लिए अच्छे नतीजे आएंगे एवं सरकार जो किसान व जन विरोधी बातें कर रही है उनको एक आईना दिखाई देगा और राजस्थान के विषय में भी में कह सकता हूं मुझे कॉन्फिडेंस है कि एक बार फिर हमारी सरकार आएगी व लोकदल के जो विधायक इस बार लड़ रहे हैं वह जीतेंगे, तैयारी ठीक है दिखाई देगी, ऐसी कोई बात नहीं है।

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story