Muzaffarpur News: मुजफ्फरनगर में युवक को उतारा मौत के घाट, सामने आई प्रेम प्रसंग की वजह  

 
NEWS


muzaffarpur news: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब रात से लापता एक दलित युवक को गंभीर हालत में पुलिस ने एक मकान से बरामद किया था। जिसके बाद पुलिस द्वारा घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते गांव के ही एक व्यक्ति ने इस दलित युवक को पूरी रात बंधक बनाकर उसकी पीट-पीट कर हत्या की है।दरअसल घटना खतौली कोतवाली क्षेत्र के जसौला गाँव की है जहां का निवासी एक दलित युवक अंकित पुत्र रणवीर सिंह रविवार शाम से लापता था। बताया जा रहा है कि गांव का ही प्रिंस राम का एक युवक अंकित को घर से बुलाकर ले गया था जिसके बाद वह लौटकर घर वापस नहीं आया। जिसके चलते लापता युवक अंकित के परिजनों ने इसकी सूचना आज पुलिस को दी थी जिस पर पुलिस ने प्रिंस से पूछताछ करने के बाद अंकित को गांव के ही सोनू नाम के एक व्यक्ति के घर से घायल अवस्था में बरामद किया था । जिसके चलते पुलिस द्वारा घायल युवक अंकित को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान अंकित की दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर अपने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते इस दलित युवक अंकित को पूरी रात बंधक बनाकर उसकी पीट-पीट कर हत्या की गई है।

परिजन ने दी घटना की जानकारी

इस घटना को लेकर जहाँ मृतक युवक अंकित के भाई अंकुर ने बताया कि घटना ये हुई है कि एक लड़का बुलाने आए था तो वो उसे धोखे से बुला कर ले गया व उसका नाम प्रिंस था, वो उसे दूसरे मोहल्ले में ले गया और वहा छोड़ आया, जब 10:00 बज गए तो मेरी मम्मी को हड़बड़ाहट हुई तो जो लड़का ले जाता मेरी मम्मी उसके घर गई जिसपर वह झूठ बोलने लगा और कहने लगा कि मेरे साथ नहीं था, उसके बाद उससे सच्चाई निकली और जहां उसे बंद करवाया था वहा पर ले गया तो पता चला की वो अंदर कमरे में ही था, वह बहुत बुरी हालत में था एवं पूरा नीला पड़ रहा था व उसे पूरा पीट रखा था और उसके सिर में चोट लग रही थी व हाथों पैरों में चोट थी और बांध रखा था और गला घोट रखा था साथ हीं उसका मफलर गले में बांध रखा था वो तो मर गया है, उसका नाम अंकित था एवं गो पढ़ाई कर रखा था और उसने B. A कर रखी थी, हां पुलिस आ गई थी एवं पुलिस उन्होंने ही बुलाई थी और वो कह रहा था कि मैं पुलिस वाला हूं, नहीं हमारी उनसे कोई बात नहीं थी और ना हम उन्हें जानते थे, उसे मारने वाले गांव के ही है और उसका नाम सोनू था।

WhatsApp Group Join Now


पुलिस ने किया मामला दर्ज  

पुलिस को सुचना प्राप्त हुई की जसोली गांव के अंकित पुत्र रणवीर सिंह शाम के 8:00 बजे से अपने घर वापस नहीं आये है, इस सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए खतोली पुलिस व पीआरवी जसोला गांव गई और जानकारी के आधार पर एक घर से अंकित को रिस्कयु किया, अंकित के शरीर पर पिटाई के निशान थे तो तत्काल उनको सीएचसी खतोली ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनको मृत घोषित कर दिया गया, मृतक के शरीर को पंचायत नामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए तत्काल भिजवा दिया गया है और परिजनों की तहरीर के आधार पर खतौली थाने पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कराया गया है, इसमें वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन में घटना के सफल अनावरण के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है एवं तत्काल अधिकारियों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है और फॉरेनसिक व फिल्ड यूनिट द्वारा साक-संकलन कराया गया है वही कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है, जो प्रारंभिक तौर पर जानकारी सामने आई है उससे पता चला हे कि यह प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रकरण है एवं इस घटना का सफल अनावरण किया जाएगा और अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

Tags

Share this story