Bihar: बदमाशों ने बाइक रुकवाकर पंचायत मुखिया के ससुर पर की अंधाधुंध फायरिंग, हालत गंभीर
Bihar: मुजफ्फरपुर जिले में हथौड़ी थाना क्षेत्र के भदई रेलवे गुमटी के पास मंगलवार को एक गंभीर घटना घटी। बाइक सवार अपराधियों ने डीह जीवर पंचायत की मुखिया नूर जहां खातून के ससुर मोहम्मद कलाम पर गोलियों की बौछार कर दी, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना से इलाके में भय और अफरा-तफरी का माहौल बन गया है।
कैसे हुई वारदात?
बताया जा रहा है कि मोहम्मद कलाम अपने पंचायत कार्यों के सिलसिले में औराई प्रखंड गए थे और लौटते समय एक गांव के व्यक्ति के साथ बाइक पर थे। अचानक, उनके पीछे दो अपराधी बाइक से आ गए और उनसे कहा कि "बाइक की लाइट खराब हो गई है, क्या आगे चलने देंगे?" थोड़ी दूर चलने के बाद ही अपराधियों ने उन पर गोलियां चला दी। कलाम को चार गोलियां लगीं, और वह लहूलुहान होकर गिर पड़े।
रेकी कर रहे थे हमलावर
परिजनों के अनुसार, अपराधी कई दिनों से कलाम की रेकी कर रहे थे। औराई प्रखंड में उन्हें अक्सर कलाम के आसपास देखा गया था। पुलिस का मानना है कि अपराधियों ने सुनियोजित तरीके से इस घटना को अंजाम दिया है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच और रंजिश की आशंका
पुलिस को घटनास्थल से दो खोखे मिले हैं, और शुरुआती जांच में रंजिश का मामला सामने आया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अपराधी मोहम्मद कलाम का कई दिनों से पीछा कर रहे थे और मौका मिलने पर गोलीबारी की। एएसपी पूर्वी सहरियार अख्तर ने बताया कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
घायल व्यक्ति की हालत गंभीर
मोहम्मद कलाम को ग्रामीणों की मदद से तत्काल अहियापुर स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें चार गोलियां लगी हैं, और डॉक्टर उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं।