Muzagffarangar News: परीक्षा फीस 7 गुना बढ़ाने पर हल्ला बोल, सड़क पर उतरी छात्राएं, जमकर की नारेबाजी
Muzagffarangar News: मुजफ्फरनगर जनपद में माँ शाकुम्भरी यूनिवर्सिटी की ओर से परीक्षा फीस बढ़ाए जाने के विरोध में ताराचंद वैदिक डिग्री कॉलेज की छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा हैं । हाथों में स्लोगन लिखे पोस्टर लेकर कॉलेज के गेट पर छात्राओं ने नारेबाजी करते कॉलेज की तालेबंदी कर दी साथ ही पैदल नारेबाजी करती हुई डीएम कार्यालय पर पहुंच गयी और डीएम ऑफिस का घेराव किया. नगर मजिस्ट्रेट ने मौक़े पर पहुंचकर छात्राओ से उनका मांग पत्र लेकर उच्च अधिकारियो के संज्ञान मे मामले को डालने का आश्वाशन दिया।वही छात्रों ने कल जनपद के सभी कोलेजो की तालेबंदी की घोषणा कर दी हैं।
मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी की ओर से परीक्षा फीस बढ़ाए जाने के विरोध में ताराचंद वैदिक डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने हंगामा किया। कॉलेज के सामने मुख्य मार्ग पर छात्राएं एकत्र हुई और शुल्क घटाए जाने की मांग रखी। छात्राएं नई मंडी स्थित कॉलेज के मुख्य गेट पर एकत्र हुईं और कॉलेज की तालेबंदी कर दी जिसके बाद छात्राए सीधा मुज़फ्फरनगर डीएम कार्यालय पर पहुंची और डीएम ऑफिस का घेराव किया छात्राओ के हँगामे की सुचना पर सिटी मजिस्ट्रेट विकाश कश्यप मौक़े पर पहुंचे और उनका ज्ञापन लिया छात्राओं का कहना था कि पहले परीक्षा का वार्षिक शुल्क एक हजार रुपये लिया जा रहा था, लेकिन अब दो सेमेस्टर की परीक्षा के लिए दो बार सात हजार रुपये का शुल्क लिया जा रहा है।
छात्राओं की मांग
छात्राओं के अनुसार परीक्षा शुल्क बढ़ाए जाने से छात्राओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। छात्राओं ने प्रदर्शन किया। वही छात्र नेता विशु मलिक ने बताया की छात्र छात्राओं का उत्पीड़न किया जा रहा हैं और आज वैदिक पुत्री कन्या द्वारा इस मसले को लेकर तालेबंदी की हैं कल जनपद के हर कॉलेज को बंद कराया जायेगा