Narak Chaturdashi 2024: जानें शुभ मुहूर्त, यम दीपक जलाने की विधि और महत्व
Narak Chaturdashi 2024: जिसे छोटी दिवाली, रूप चौदस और भूत चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है, दिवाली से पहले मनाई जाती है। इस वर्ष नरक चतुर्दशी 30 अक्टूबर 2024 को मनाई जाएगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान कृष्ण ने नरकासुर का वध कर 16,000 गोपियों को बचाया था।
नरक चतुर्दशी पूजा का शुभ मुहूर्त
इस वर्ष, नरक चतुर्दशी की पूजा का शुभ समय सूर्यास्त के बाद रहेगा। यम दीपक जलाने का समय शाम 5:36 से 6:05 बजे तक रहेगा। इस दिन यमराज के साथ भगवान कृष्ण, हनुमान जी, और मां महाकाली की भी पूजा का महत्व है।
यम दीपक जलाने की विधि
घर के सबसे बड़े सदस्य को यम के दीपक जलाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। एक चौमुखी दीपक लें, उसमें बाती और तेल डालकर जलाएं। इस दीपक को घर के चारों ओर घुमा कर बाहर रख दें। मान्यता है कि ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और अकाल मृत्यु का भय कम होता है।