Kanpur News: पेंशनर फोरम का 16वां स्थापना दिवस मनाया गया, 14 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तैयार
पेंशनर फोरम का 16वां स्थापना दिवस चित्रगुप्त धर्मशाला, सी-ब्लॉक, गोविंद नगर, कानपुर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम दो सत्रों में संपन्न हुआ:
वृक्षारोपण: कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर अरुण कृष्णा की देखरेख में वृक्षारोपण से हुआ, जिसमें 16 विभिन्न प्रकार के पेड़ लगाए गए।
सामाजिक मुद्दों पर चर्चा: फोरम के महामंत्री आनंद अवस्थी ने पूरे वर्ष की गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया और आगामी योजनाओं पर चर्चा की, जिसे सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से पारित किया।
समाज सुधार की मुख्य मांगें
फोरम के कार्यवाहक अध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला ने दो प्रमुख मांगें उठाईं:
परिषदीय विद्यालयों में मूलभूत सुधार किए जाएं।
दिल्ली की तर्ज पर कानपुर में मोहल्ला क्लीनिक शुरू किए जाएं।
सभा में यह निर्णय लिया गया कि इन मांगों के लिए आवश्यक आंदोलन भी किए जाएंगे।
पेंशनरों की प्रमुख मांगें
फोरम ने पेंशनरों और राज्य कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर 14 सूत्रीय मांगें प्रस्तुत कीं:
पुरानी पेंशन बहाल की जाए।
रेलवे किराए में वरिष्ठ नागरिकों को छूट दी जाए।
दिल्ली में रेलवे भर्ती में हुई धांधली की सीबीआई जांच कराई जाए।
18 महीने का डीए एरियर जारी किया जाए।
आठवां वेतन आयोग गठित किया जाए।
सम्मान समारोह और अन्य कार्यक्रम
कार्यक्रम के दौरान शहर के चार वरिष्ठ पत्रकारों अंजनी निगम, शैलेश अवस्थी, राजेश द्विवेदी और महेश शर्मा सहित अन्य 20 लोगों को सम्मानित किया गया।
फोरम ने यह भी निर्णय लिया कि इन मांगों का ज्ञापन जल्द ही डीएम कानपुर के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा।