परीक्षा पे चर्चा 2024: PM मोदी ने छात्रों को दिए सफलता का मंत्र, बताया अपना सीक्रेट
Pariksha Pe Charcha 2024: पीएम नरेंद्र मोदी फिर एक बार बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों के बीच आए और छात्रों को कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए।मेरा गवर्नेंस का सिद्धांत है कि नीचे से ऊपर तक सही जानकारी आनी चाहिए। साथ ही ऊपर से नीचे तक सही गाइडेंस जानी चाहिए। यह टू वे कम्यूनिकेशन किसी भी समस्या को हल कर सकता है। मेरे यहां निराशा के सारे दरवाजे बंद हैं। मैं रोता बैठता नहीं हूं। होता रहता है यह सब, हम किसलिए हैं। आत्मविश्वास से भरकर आगे बढ़ें। जब कोई नीजी स्वार्थ नहीं होता तो निर्णय में दुविधा नहीं होती। यह अमानत मेरे पास है। मैं सिर्फ देश के लिए, आपके लिए करना चाहता हूं। आपके माता पिता को जिन मुसीबतों से गुजरना पड़ा, मैं नहीं चाहता कि आपको भी गुजरना पड़ा। हमें ऐसा देश बनाकर देना है दोस्तों को आने पीढ़ी हम पर गर्व करे। यह हमारा सामूहिक प्रयास होना चाहिए। बुरी से बुरी चीज में भी पॉजिटीव देखना चाहिए।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi greets the students present at the Bharat Mandapam in Delhi, for 'Pariksha Pe Charcha' 2024. pic.twitter.com/idR1uLJDNX
— ANI (@ANI) January 29, 2024
लोगों को सामर्थ्यवान बनाया तो गरीबी दूर हुई
पीएम मोदी ने कहा कि मेरे कार्यकाल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। मैं देश के लोगों पर विश्वास करता हूं। मैं कभी नहीं सोचता हूं कि मैं क्या कर पाऊंगा, मैं तो चाय बेचने वाला हूं। लेकिन मैं लोगों पर अपार भरोसा करता हूं। दूसरा आपके पास नीर क्षीर का विवेक चाहिए। यह अनुभव से आता है। गलती भी हो जाए तो मैं मानकर चलता हूं कि यह मेरे लिए सीख है। मैं इसे निराशा का कारण नहीं मानता हूं। कोरोना के दौरान हमने बैठने की जगह देशवासियों से रोज बात की। इससे कोरोना नहीं खत्म हुआ लेकिन लड़ने की शक्ति देशवासियों में पैदा हुई।
#WATCH | Delhi: We cannot do- switch off, pressure is gone. One must become capable of bearing any kind of pressure. They should believe that pressure keeps on building, one has to prepare oneself (to tackle it): PM Modi at 'Pariksha Pe Charcha' 2024 pic.twitter.com/GivEGAU8qD
— ANI (@ANI) January 29, 2024
प्रधानमंत्री के तौर पर अपना प्रेशर कैसे हैंडल करते हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इसके कई जवाब हो सकते हैं। अच्छा लगा कि आपको पता है कि प्रधानमंत्री को कितना प्रेशर झेलना पड़ता है। हर एक के जीवन में अपनी स्थिति से अतिरिक्त ऐसी स्थितियां होती हैं, जिसे संभालना होता है। हमें समस्याओं से भागना नहीं चाहिए। पीएम ने कहा कि मेरी प्रकृति है कि मैं हर चुनौती तो चुनौती देता हूं। हर परिस्थिति को हैंडल करने के नए तरीके अपनाता हूं। मेरे भीरत कांफिडेंस है, मैं हमेशा मानता हूं कि कुछ भी 140 करोड़ देशवासी मेरे साथ हैं। अगर 100 मिलियन चुनौतियां हैं तो बिलियंस ऑफ बिलियंस समाधान भी है। मुझे कभी नहीं लगता कि अकेला हूं। मुझे पता है कि मेरा देश, मेरे देश के लोग, लोगों का मष्तिष्क सामर्थ्यवान है और हम हर मुश्किल को पार कर जाएंगे।
मोबाइल को लेकर यह नियम बनाएं
पीएम मोदी ने कहा कि खाना खाते समय कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट टेबल पर नहीं होगा। घर में एक नो गैजेट जोन बनाएं और वहां सिर्फ बातचीत करें। टेक्नोलॉजी से आप भाग नहीं सकते हैं। तकनीकी को बोझ नहीं समझना चाहिए। आप बच्चों को बताएं कि मोबाइल पर क्या-क्या है। हमें पूरे परिवार में क्या चल रहा है, पता होना चाहिए। मोबाइल लॉक करने का नंबर परिवार के सभी लोगों को पता होना चाहिए। सबका मोबाइल भले अलग लेकिन कोडवर्क सबको पता हो। अपने स्क्रीन टाइम को मैनेज कीजिए। इससे आपको पता चलेगा कि हमने कितना समय मोबाइल को दिया है।