कांग्रेस सांसद के घर मिला 200 करोड़ रुपये कैश, पीएम नेट्वीट कर कहा- पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है
 

 
PM MODI


झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर मिले करोड़ों रुपए के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तंज कसा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ‘देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के ‘भाषणों’ को सुनें…जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।’



राज्यसभा सांसद हैं धीरज साहू 

राज्यसभा सांसद धीरज साहू शराब कारोबारी भी हैं। बीते दिन आयकर की टीम ने उनसे जुड़े तीन राज्यों के आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की थी। कार्रवाई के दौरान टीम ने करीब 200 करोड़ कैश बरामद किए। छापेमारी में यह कार्रवाई ओडिशा के बौध, बलांगीर, रायगढ़ा व संबलपुर के अलावा झारखंड के रांची व लोहरदगा व पश्चिम बंगाल के कोलकाता में की है।कार्रवाई को दौरान आयकर की टीम को इतना कैश मिला है कि उसे गिनने में ही दो से तीन दिन लग गए। कांग्रेस सांसद के ठिकाने से इतनी मात्रा में कैश बरामद होने के बाद उन्हें विरोधी दलों के नेता उन पर निशाना साध रहे हैं। आज इस मामले में पीएम मोदी ने भी जमकतर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करके धीरज साहू पर तंज कसा है। उन्होंने पोस्ट में स्माइली इमोजी का भी इस्तेमाल किया है। पीएम ने कहा कि जनता से जो भी लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story