PM Modi Youtube Followers:यूट्यूब पर पीएम मोदी का जलवा, फॉलोअर 2 करोड़ के पार, राहुल गांधी इतने पीछे
PM Modi Youtube Followers: नरेंद्र मोदी यूट्यूब चैनल व्यूज और सब्सक्राइबर्स के मामले में भारत और दुनिया के दूसरे नेताओं के यूट्यूब चैनलों को पछाड़ दिया है। मोदी के नरेंद्र मोदी चैनल पर 2 नरेंद्र मोदी करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर हो गए हैं। मोदी के बाद ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सनोरा का नाम आता है, उनके चैनल पर 64 लाख से अधिक सब्सक्राइबर है। इधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के यूट्यूब चैनल ने वर्ष 2023 में 22.5 लाख सब्सक्राइबर हासिल किए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और बढ़ी
पीएम मोदी ने अब एक और नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। पीएम मोदी के निजी यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या 20 मिलियन पार हो चुकी है। इस उपलब्धि के बाद वह दुनिया के एकलौते ऐसे नेता बन गए हैं, जिनके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या 2 करोड़ पार हो चुकी है।
लाइव प्रसारण भी करते हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। पीएम मोदी देश-दुनिया में किसी कार्यक्रम में भाग लेते हैं तो उसका वीडियो अपने निजी यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते हैं। इस यूट्यूब चैनल पर पीएम मोदी लाइव प्रसारण भी करते हैं। साथ ही खुद का संबोधन का वीडियो भी अपलोड करते हैं।
फेसबुक, इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूट्यूब के अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X और इंस्टाग्राम के अलावा फेसबुक पर भी मौजूद हैं। पीएम मोदी के X (PM Modi Twiiter) पर 94 मिलियन फॉलोअर हैं. वहीं, इंस्टाग्राम की बात करें तो वहां 82.7 मिलियन फॉलोअर हैं। फेसबुक पर यह संख्या 48 मिलियन है।
किसके पास कितने फॉलोअर?
जायर बोल्सोनारो : 64 लाख
वोलोदिमीर जेलेंस्की : 11 लाख
राहुल गांधी : 35.1 लाख
अरविंद केजरीवाल : 6 लाख
जो बाइडेन 7.94 लाख
डोनाल्ड ट्रंप : 27.8 लाख
लूला डी सिल्वा 13.6 लाख
रेसेप तैयप एर्दोगन: 4.19 लाख