Ayodhya Dham Junction: अयोध्या का नया रेलवे स्टेशन है खास, मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं
Ayodhya Dham Junction: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अयोध्या के पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। इसे 240 करोड़ रुपए खर्च कर नया बनाया गया है। यहां एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी। अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन तीन मंजिला है।अयोध्या धाम जंक्शन अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा है। यहां फूड प्लाजा, वेटिंग हॉल, शौचालय, पेयजल स्टेशन, एस्केलेटर, लिफ्ट, स्टाफ रूम, प्रतीक्षालय, फुटब्रिज और दुकानें बनाई गईं हैं। रेलवे स्टेशन को पर्यावरण अनुकूल बनाया गया है। इसे इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आईजीबीसी) द्वारा ग्रीन स्टेशन बिल्डिंग का सर्टिफिकेट दिया गया है।
PM @narendramodi inaugurates redeveloped Ayodhya Dham Junction (Phase-1)
— All India Radio News (@airnewsalerts) December 30, 2023
▪️Redeveloped on the line of spiritual heritage
▪️The station equipped with modern facilities like Food Plaza, Puja Shop, Lift, Escalator
▪️Child Care Room, Modern Waiting Room, Divyangjan-friendly… pic.twitter.com/UrUBdc1sZ9
राम मंदिर की तरह दिखता है अयोध्या धाम जंक्शन
अयोध्या धाम जंक्शन को राम मंदिर के आकार में बनाया गया है। यहां छोटे बच्चों की देखभाल के लिए रूम है। यात्रियों के प्राथमिक इलाज और बीमार लोगों के लिए रूम की सुविधा है। स्टेशन पर यात्री सुविधा डेस्क और पर्यटक सूचना केंद्र भी है। स्टेशन की सबसे ऊंची मंजिल पर धनुष और 'मुकुट' बनाया गया है।
स्टेशन पर मिलेंगी हवाई अड्डे जैसी सुविधाएं
स्टेशन को किसी एयरपोर्ट की तरह तैयार किया गया है। यहां अलग-अलग आगमन और प्रस्थान क्षेत्र और टैक्सी बे जैसी सुविधाएं हैं। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन में खराब मौसम में यात्रियों के आश्रय के लिए एक विशाल बरामदा (140 मीटर x 12 मीटर) है।
Ayodhya Dham Junction
— BhikuMhatre (@MumbaichaDon) December 30, 2023
Railway Station!
Big Congrats .@AshwiniVaishnaw Ji for this Marvel.
Thank you PM .@narendramodi Ji for all this Infrastructure.
Thank you Mahadev Ji for giving me chance to live this moment at the Actual Site when PM Modi Ji dedicated it to the Nation! pic.twitter.com/v2zttvnzNb
22 जनवरी को होगा राम मंदिर का उद्घाटन
22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होगा। इसके अगले दिन से आम लोग मंदिर में भगवान राम का दर्शन कर पाएंगे। राम मंदिर के दर्शन के लिए पूरे देश से लाखों लोगों के अयोध्या आने की उम्मीद है। इसे देखते हुए रेलवे स्टेशन को भीड़ को संभालने के लिए डिजाइन किया गया है। ऐसे प्रबंध किए गए हैं कि श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो।