प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी ने किया विकसित भारत अभियान @2047, का शुभारंभ,युवाओं से मांगे सुझाव 
 

 
PM MODI

HamaraSankalpViksitBharat: आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने  विकसित भारत @ 2047 अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम से विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के प्राध्यापक तथा छात्र वर्चुअली शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि ये आपका कर्तव्य है कि एक शिक्षक के तौर पर आप ये सोचें कि ऐसा क्या करेंगे कि भारत तेजी से विकसित बने, आप जिस क्षेत्र में हैं, वहां ऐसा क्या हो, किस तरह हो कि भारत अपने विकसित बनने के मार्ग में तेजी से आगे बढ़े।


 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा @mygovindia पर विकसित भारत अभियान @ 2047 के विजन के आइडिया के लिए एक सेक्शन लॉन्च हुआ है, जिसमें सबसे बेहतरीन 10 सुझावों के लिए पुरस्कार की व्यवस्था की गई है। 

आइडिया और इंडिया में I सबसे पहले

पीएम मोदी ने कहा कि आइडिया और इंडिया में I सबसे पहले आता है और ये आइडिया ही सबसे कारगर तरीका होगा. विकसित भारत के विजन के तहत लॉन्च किए गए पोर्टल पर पांच अलग-अलग सुझाव दिए जा सकते हैं. सबसे बेहतरीन 10 सुझावों और आइडिया के लिए पुरस्कारों की भी व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि हमें ऐसी युवा पीढ़ी को विकसित करना है जो आने वाले समय में देशहित को सर्वोपरि रखते हुए भारत को तरक्की की राह पर सबसे आगे बनाए रख सके।

WhatsApp Group Join Now

कहां आयोजित हुई 'विकसित भारत @2047' वर्कशॉप

सुबह 10.30 बजे से देश के सभी राजभवनों में इसके लिए वर्कशॉप आयोजित की जा रही है. इसमें सभी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर्स और कई आर्गेनाइजेशन के प्रमुख हिस्सा ले रहे हैं और कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जगह प्रसारित किया जा रहा है। 
 

Tags

Share this story