यूपी के मुजफ्फरनगर में बेटी को प्यार करने की सजा!, जानें पूरा रिश्तों के कत्ल मामला
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में रिश्तो के कत्ल का एक मामला सामने आया है।जिसमें आरोप है कि एक पिता ने शुक्रवार सुबह अपनी एक 18 वर्षीय बेटी की धारदार हथियार से हत्याकर सनसनी फैला दी थी।घटना की सूचना पर आलाधिकारियों ने मौक़े पर पहुंच कर हत्यारे पिता को हिरासत में लेते हुए मृतक युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले की बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।दरअसल सिखेड़ा थाना क्षेत्र के बहादरपुर गांव में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया था जब दलित समाज से धर्मेंद्र नाम के एक व्यक्ति ने अपनी लगभग 18 वर्षीय एक बेटी की किसी धारधार हथियार से हत्या की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैल दी थी।
घटना की जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जानकारी के मुताबिक मृतक युवती का अपने ही समाज के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था आरोप है कि जिससे नाराज पिता धर्मेंद्र ने अपनी बेटी की हत्या को अंजाम दिया है। घटना की सूचना पर आलाधिकारियों ने डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक युवती के पिता को हिरासत में लेते हुए घटना स्थल की बारीकी से जाँच पड़ताल करते हुए मृतक युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भिजवा दिया है।
इस एंगल पर तफ्तीश जारी
इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि आज सुबह थाना सिखेड़ा पुलिस को ग्राम बहादरपुर से एक युवती की हत्या के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी, इस सूचना के उपरांत स्थानीय पुलिस व अधिकारीगणो द्वारा मौके का मुआयना किया गया एवं जो युवती का शव है उसको पोस्टमार्टम भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई हेतु मोर्चरी भेज दिया गया है, पुलिस अभी इसमें जानकारी कर रही है कि किन परिस्थितियों में युवती की हत्या हुई है और इसमें कौन इन्वॉल्व है, अभी मौके पर पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम है और सभी साइंटिफिक एविडेंस को कलेक्ट करते हुए डॉग स्क्वाड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है एवं सारे एविडेंस कलेक्ट कर रहे हैं वह इसमें अग्रिम विधिक कार्रवाई एविडेंस के आधार पर की जाएगी, अभी प्रारंभिक तौर पर जो गांव के लोग हैं वह दबी जुबान में यह बात बता रहे हैं कि इस युवती की हत्या में उसके पिता का हाथ हो सकता है, अभी पुलिस सभी एंगल से इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है एवं जो भी एविडेंस होंगे उसके अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।