Bhajan Lal Sharma Biography: कौन हैं भजन लाल शर्मा? जो होंगे राजस्थान के नए सीएम
Rajasthan New CM: राजस्थान में चुनावी नतीजों के बाद नौ दिन बाद सीएम का नाम फाइनल हुआ है। सीएम, डिप्टी सीएम और स्पीकर ने नाम के एलान के साथ ही राजस्थान में चुनाव नतीजों के बाद से जारी पॉलिटिकल सस्पेंस पर पूरी तरह से विराम लग गया। सबसे दिलचस्प बात ये रही कि भजन लाल शर्मा का नाम कहीं भी चर्चा में नहीं था। रेस में कई बड़े नामों की गिनती हो रही थी लेकिन जब बीजेपी ने भजन लाल शर्मा के नाम का एलान किया सभी चौंक गए। भजनलाल शर्मा संगानेर विधायक से विधायक हैं और पहली बार विधायक बनकर अब राजस्थान के मुख्यमंत्री होंगे।
#WATCH | Rajasthan CM-designate Bhajanlal Sharma along with his two deputy CMs meets Governor Kalraj Mishra to stake claim to form the government in the state pic.twitter.com/l7jDeq7uFq
— ANI (@ANI) December 12, 2023
जानें कौन हैं नए सीएम भजन लाल शर्मा
भजन लाल शर्मा राजस्थान के नए सीएम होंगे। सांगानेर विधानसभा सीट से विधायक हैं। पहली बार विधायक बने हैं। बीजेपी के प्रदेश महासचिव हैं। 56 साल के हैं। वो भरतपुर के रहने वाले हैं।बाहरी होने के आरोप के बावजूद सांगानेर से बड़े अंतर से जीत दर्ज की। कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को भजन लाल ने 48081 वोटों से हराया उन्हें संघ और संगठन दोनों का करीबी माना जाता है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा और इस पर सर्वसम्मति से चुन लिया गया। भजन लाल शर्मा के समर्थकों में खुशी की लहर है। वो ब्राह्मण समाज से आते हैं।
पहली बार विधायक से सीधे सीएम बने
भजन लाल शर्मा जयपुर की सांगानेर विधानसभा से पहली बार विधायक चुने गए हैं। बीजेपी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में वर्तमान विधायक अशोक लौहाटी का टिकट काट कर भजन लाल शर्मा को दिया।