राजस्थान का मंत्रिमंडल का ऐलान जल्द! PM मोदी से मिले मुख्यमंत्री और दोनो डिप्टी CM
राजस्थान के लिए दिल्ली से गुड न्यूज आ रही है। जल्द ही राजस्थान के नए मंत्रिमंडल का गठन होने जा रहा है। दिल्ली में इसे लेकर प्रक्रिया तेज कर दी गई है। आज पीएम मोदी ने सीएम भजन लाल शर्मा और दोनो डिप्टी सीएम को मिलने बुलाया। सीएम भजन लाल अब वापस जयपुर आ रहे हैं। साथ में दोनो डिप्टी सीएम भी हैं। बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल पर मुहर लग गई है और अब जल्द ही नए मंत्रियों को शपथ के लिए न्यौता दिया जाना है।
CM of Rajasthan, Shri @BhajanlalBjp, along with Deputy CMs, @KumariDiya Ji and @DrPremBairwa Ji called on PM @narendramodi. pic.twitter.com/FWWfmTOLa4
— PMO India (@PMOIndia) December 21, 2023
पीएम ने सीएम और दोनो डिप्टी सीएम को दिल्ली बुलाया
दरअसल कल यानी बीस दिसम्बर को राजस्थान की नई भाजपा सरकार के तमाम विधायक और अन्य पार्टियों के तमाम विधायक विधानसभा पहुंचे थे और वहां पर विधायक पद की शपथ ली थी। दो दिन की इस विधानसभा की कार्रवाई को आज सवेरे ग्यारह बजे फिर से शुरू किया जाना था, लेकिन कार्रवाई अब तीन बजे से शुरू की जाएगी। इस बीच खबर आई कि नए सीएम को दिल्ली बुलाया गया है। साथ में दोनो डिप्टी सीएम भी है।
25 विधायकों को बनाया जाएगा मिनिस्टर
बताया जा रहा है कि नए मंत्रिमंडल में करीब पच्चीस विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा। इसमें दस से ज्यादा नाम ऐसे होंगे जो पहली बार विधायक बने हैं और युवा हैं। मंत्री मंडल में महिला विधायकों को भी जगह दी जाने की चर्चा है। साथ ही पांच से सात मंत्री ऐसे रहने वाले हैं जो सीनियर है और पहले भी मंत्री मंडल संभाल चुके हैं। इस दौड़ में कई विधायकों के नाम हैं।