Rajasthan News: गोगामेड़ी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी, AK-47 रखने वाली लेडी डॉन अरेस्ट

 
NEWS

Rajasthan News: जयपुर में बीते दिनों हुए सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड के मामले में पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने हत्या करने वाले हत्यारों को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन अब पुलिस लगातार इस हत्याकांड से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर रही है जिन्होंने हत्या करने वाले दोनों शूटर की मदद की थी और अन्य भी ऐसे आरोपी जो गैंगस्टर रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण के संपर्क में थे।इसी बीच राजधानी जयपुर की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है उन्होंने पूजा सैनी नाम की एक युवती को जगतपुरा इलाके से गिरफ्तार किया है। जो राजधानी जयपुर में रहकर एयर होस्टेस की तैयारी कर रही थी। इस महिला को एक फ्लैट में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार होने के बाद यह महिला घंटे तक रोती रही।



नाम बदलकर रह रही थी यह लेडी डॉन

इस महिला का नाम होने को तो पूजा सैनी है लेकिन यह पूजा बत्रा के नाम से रह रही थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि जयपुर आने के बाद शूटर नितिन फौजी इसके फ्लैट पर ही रुका था और इसी महिला ने अपने पति के जरिए शूटर को हथियार उपलब्ध करवाए और अन्य भी कुछ लोगों से मिलवाया।

WhatsApp Group Join Now


हिस्ट्री सीटर महेंद्र उर्फ समीर की पत्नी

मासूम सी दिखने वाली यह महिला कोटा इलाके के हिस्ट्री सीटर महेंद्र उर्फ समीर की पत्नी है। महेंद्र ने ही हत्या करने वाले दोनों हत्यारे को अजमेर रोड पर हथियार दिए थे प्रोग्राम फिलहाल पुलिस महेंद्र की तलाश कर रही है जो फिलहाल फरार चल रहा है। पुलिस जांच में सामने आया है कि फरार होने के लिए रोहित राठौर ने 20 हजार का डाउन पेमेंट करके एक बाइक खरीदी और उसे गोगामेड़ी के घर के पास ही पार्किंग में लगा दिया ताकि हत्या करने के बाद वहां से फरार हो सके लेकिन उस बाइक को किसी ने वहां से हटा दिया था जिसके चलते रोहित और नितिन को अन्य किसी वहां से भागना पड़ा।
 

Tags

Share this story