Rajasthan News: गोगामेड़ी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी, AK-47 रखने वाली लेडी डॉन अरेस्ट
Rajasthan News: जयपुर में बीते दिनों हुए सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड के मामले में पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने हत्या करने वाले हत्यारों को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन अब पुलिस लगातार इस हत्याकांड से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर रही है जिन्होंने हत्या करने वाले दोनों शूटर की मदद की थी और अन्य भी ऐसे आरोपी जो गैंगस्टर रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण के संपर्क में थे।इसी बीच राजधानी जयपुर की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है उन्होंने पूजा सैनी नाम की एक युवती को जगतपुरा इलाके से गिरफ्तार किया है। जो राजधानी जयपुर में रहकर एयर होस्टेस की तैयारी कर रही थी। इस महिला को एक फ्लैट में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार होने के बाद यह महिला घंटे तक रोती रही।
#WATCH | Delhi: The accused in the Sukhdev Singh Gogamedi murder case brought to the Crime Branch Office. https://t.co/oPuhcesScg pic.twitter.com/ynTa1HUkzN
— ANI (@ANI) December 9, 2023
#WATCH | Delhi: The accused in the Sukhdev Singh Gogamedi murder case brought to the Crime Branch Office. https://t.co/oPuhcesScg pic.twitter.com/ynTa1HUkzN
— ANI (@ANI) December 9, 2023
नाम बदलकर रह रही थी यह लेडी डॉन
इस महिला का नाम होने को तो पूजा सैनी है लेकिन यह पूजा बत्रा के नाम से रह रही थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि जयपुर आने के बाद शूटर नितिन फौजी इसके फ्लैट पर ही रुका था और इसी महिला ने अपने पति के जरिए शूटर को हथियार उपलब्ध करवाए और अन्य भी कुछ लोगों से मिलवाया।
#WATCH | Sukhdev Singh Gogamedi murder case | Malkit Singh, SHO Sector 11, Chandigarh says, "We have received info that Delhi Police (Crime Branch) have arrested some people from here. We are verifying all the details..." https://t.co/B8BBT1IHwc pic.twitter.com/rQ4aw2Stn9
— ANI (@ANI) December 10, 2023
हिस्ट्री सीटर महेंद्र उर्फ समीर की पत्नी
मासूम सी दिखने वाली यह महिला कोटा इलाके के हिस्ट्री सीटर महेंद्र उर्फ समीर की पत्नी है। महेंद्र ने ही हत्या करने वाले दोनों हत्यारे को अजमेर रोड पर हथियार दिए थे प्रोग्राम फिलहाल पुलिस महेंद्र की तलाश कर रही है जो फिलहाल फरार चल रहा है। पुलिस जांच में सामने आया है कि फरार होने के लिए रोहित राठौर ने 20 हजार का डाउन पेमेंट करके एक बाइक खरीदी और उसे गोगामेड़ी के घर के पास ही पार्किंग में लगा दिया ताकि हत्या करने के बाद वहां से फरार हो सके लेकिन उस बाइक को किसी ने वहां से हटा दिया था जिसके चलते रोहित और नितिन को अन्य किसी वहां से भागना पड़ा।