VIDEO: साधु-संतो में उत्साह का माहौल, जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने भी की पीएम मोदी की तारीफ
Ram Mandir: देश की पावन धरा श्री अयोध्याधाम के नवनिर्मित भव्य मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भगवान श्रीरामलला की दिव्य मनमोहक प्रतिमा विराजित की गई। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी गरिमामयी उपस्थिति में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित हुआ। मंदिर परिसर में देश भर के साधु संत व लाखों भक्त मौजूद रहे। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक कार्य पूरा हो चुका है। पीएम मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा कार्य संपन्न करने के बाद अपने 11 दिनों के उपवास को भी खत्म किया। पूज्य संत स्वामी गोविंद देव ने उन्हें चरणामृत पिलाकर उपवास को समाप्त कराया। इससे पहले संत ने अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की भावुक होकर कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के बाद देश को ऐसा राजा मिला है, जो कठोर तप से नहीं घबराते हैं। पूज्य संत स्वामी गोविंद देव ने राम लला प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंच से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा मैंने ऐसा पहली बार देखा कि कोई राजनेता किसी प्राण प्रतिष्ठा से पहले स्वयं ही यह पूछ रहा है कि उन्हें जो तप, उपवास करना है, उसकी सूची बनाकर दो। इसके बाद हमने उन्हें बताया कि आप तीन दिनों तक का उपवास कीजिए लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने 11 दिनों का उपवास किया। हमने कहा एक समय का भोजन करिए तो उन्होंने अन्न का ही त्याग कर दिया और सिर्फ फलाहार किया। हमने कहा एक कंबल के साथ सोना है तो उन्होंने पूरे अनुष्ठान के दौरान एक ही कंबल में सोने का संकल्प पूरा किया। इतनी ठंड में भी वे पूरे मनोयोग से संकल्प को पूरा किए और तब जाकर मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए।
जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने भी की पीएम मोदी की तारीफ
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हो गया। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से न सिर्फ आम लोगों में उत्साह का माहौल है बल्कि, धार्मिक गुरू भी खुश हैं। इस बीच जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने भी खुशी जाहिर की उन्होंने कहा कि आज का दिन अद्भुत है.प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामभद्राचार्य ने मीडिया से कहा, "मैंने उनकी (पीएम मोदी) खुशी और सफलता की कामना की. वह (पीएम मोदी) 350 से अधिक सीटों के साथ 2024 (लोकसभा) चुनाव जीतेंगे." इस दौरान वह भावुक हो उठे. उन्होंने कहा कि आज मेरी वही स्थिति है, जो भगवान राम के वनवास से लौटने के बाद गुरू वशिष्ठ की थी इससे ज्यादा में क्या कहूं यह एक अद्भुत दिन है।
#WATCH | After Ayodhya Ram Temple 'Pran Pratishtha', Jagadguru Rambhadracharya says, " I'm still emotional...today my situation is similar to Vashishth's situation when Lord Ram returned after 'vanvaas'..." pic.twitter.com/FiWCaR0SrG
— ANI (@ANI) January 22, 2024
साधु-संतो में उत्साह का माहौल
सोमवार (22 जनवरी) को पीएम मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े सभी अनुष्ठान पूरे किए. समारोह के दौरान वहां मौजूद साधु-संतों और भक्तों में उत्साह का माहौल देखने को मिला. इस मौके पर गर्भगृह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत मौजूद थे।
#WATCH | On Ram Temple's Pran Pratishtha ceremony in Ayodhya, Swami Avdheshanand Giri says, "It’s the day of resurrection. I feel that now India is ready to lead the world...Today's day conveys that all castes are equal...Today we witnessed India's unity in Ayodhya." pic.twitter.com/0UbkGc6JAI
— ANI (@ANI) January 22, 2024