Ram Mandir:राम मंदिर में लगेगा जलेसर में बना 2400 किलो का घंटा, 75 कारीगरों ने 3 महीने में किया तैयार 
 

 
Ram Mandir

Ram Mandir: राम मंदिर में लगने वाला अष्टधातु का 6 फीट से ज्यादा ऊंचा और 2400 किलो वजनी घंटा उत्तर प्रदेश के जिला एटा के जलेसर को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाएगा। स्थानीय व्यापारियों का मानना है कि इतना बड़ा घंटा अभी तक न बना है और न ही निकट भविष्य में बनेगा । घुंघरु घंटी के लिए मशहूर नगरी एटा के जलेसर से फूलों से सजे रथ में 2400 किलो का घंटा बुधवार सुबह अयोध्या पधार गया है। अष्टधातु के इस घंटे को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपा गया। इस घंटे की आवाज करीब 2 किमी तक सुनाई पड़ेगी। इस घंटे का सांचा 75 कारीगरों ने 3 महीने में तैयार किया। 70 कारीगरों ने महज 25 मिनट में इस घंटे को ढालकर तैयार किया। इसके साथ ही 50-50 किलो के 7 अन्य घंटे भी ट्रस्ट को समर्पित किए गए। बताया जा रहा है कि जलेसर के घंटे पूरे विश्व में मशहूर हैं। कारोबारी मनोज मित्तल ने बताया कि पिता विकास मित्तल की स्मृति में इस घंटे को तैयार किया गया है।


घंटे को बजाने से निकलती है ऊंची की ध्वनि

जलेसर के पीतल के घंटे पूरे विश्व में जाने जाते हैं। जहां चाहे 2000 किलो का घंटा हो या फिर 50 ग्राम की घंटी। इसे बजाने से ऊं की प्रतिध्वनि गूंजती है। घंटी के कारीगरों में छोटी घंटियों से लेकर बड़े- बड़े घंटों तक बनाने के लिए जलेसर ही जाना जाता है। इसी वजह से इसे एक जिला एक उत्पाद के रूप में भी योगी सरकार ने बढ़ावा दिया।

WhatsApp Group Join Now

राम मंदिर से जुड़ी अहम बातें

श्रीराम की नई मूर्ति 5 साल के बालक स्वरूप में कमल पर विराजित होगी, जिसकी लंबाई 8 फीट है. ये मूर्ति श्यामवर्ण होगी.

नई मूर्ति के साथ पुरानी श्रीराम की मूर्तियों को भी स्थापित किया जाएगा.

राम मंदिर को  भारतीय परंपरागत नागर शैली में बनाया गया है. मंदिर में पूर्व दिशा से प्रवेश करने पर 32 सीढ़ियां चढ़कर सिंहद्वार से आएगा.

राम मंदिर की लंबाई (पूर्व से पश्चिम) 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट होगी.

तीन मंजिला बने राम मंदिर में प्रथम तल पर गर्भगृह होगा.

मंदिर में 5 मंडप होंगे नृत्य मंडप, रंग मंडप, सभा मंडप, प्रार्थना मंडप व कीर्तन मंडप

Tags

Share this story