Salman Khan-Lawrence Bishnoi: राकेश टिकैत ने दी माफी की सलाह, कहा- "सॉरी से जान बच सकती है तो मान लें"
Salman Khan-Lawrence Bishnoi: भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने प्रयागराज के मुंडेरा में आयोजित किसान महापंचायत में हिस्सा लिया। किसानों की भीड़ ने टिकैत का स्वागत किया, वहीं टिकैत ने बिजली, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और आवारा पशुओं की समस्याओं पर अपनी बात रखी। टिकैत ने कहा कि क्षेत्र में बिजली की कमी है, सरकार मुफ्त बिजली देने की बात करती है, लेकिन फिर भी मीटर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एमएसपी को लेकर भी सरकार की गंभीरता किसानों के हित में नहीं है और आवारा पशुओं की समस्या से फसलों को नुकसान हो रहा है।
सलमान खान को माफी की सलाह
किसान मुद्दों के साथ ही राकेश टिकैत ने अभिनेता सलमान खान को भी माफी मांगने की सलाह दी। उन्होंने कहा, "सॉरी बोलने से किसी का सम्मान छोटा नहीं होता। अगर माफी मांगने से जान बचाई जा सकती है, तो इसमें हर्ज क्या है।" यह बयान टिकैत ने लॉरेंस बिश्नोई द्वारा सलमान खान को दी गई धमकी के संदर्भ में दिया।
मुकाम रामानंद जी महाराज का बयान भी आया सामने
मुक्तिधाम पीठाधीश्वर मुकाम रामानंद जी महाराज ने भी सलमान को माफी की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अगर सलमान माफी मांग लें, तो लॉरेंस बिश्नोई के समाज के प्रति सम्मान जताया जाएगा और शायद समस्या का समाधान निकल सके। महाराज का कहना था कि डर सलमान के मन में पहले भी था और आज भी है, लेकिन समाज के सम्मान के लिए माफी से बेहतर रास्ता हो सकता है।
महापंचायत में मुआवजा और भूमि अधिग्रहण जैसे मुद्दों पर चर्चा
महापंचायत में क्षेत्रीय किसानों ने मुआवजा, भूमि अधिग्रहण और सिंचाई जैसी समस्याओं को लेकर अपनी बात रखी। टिकैत ने किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार पर कटाक्ष किया और कहा कि किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। महापंचायत का उद्देश्य किसानों की समस्याओं पर ध्यान दिलाना और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष को मजबूत करना था।