MP: ट्रांसपोर्टर की औकात पूछने वाले DM नपे, 24 घंटे में ही तबादला, सीएम बोले हमारी सरकार गरीबों की
मध्य प्रदेश के शाजापुर में ड्राइवर से उसकी औकात पूछने वाले जिला कलेक्टर किशोर कन्याल पर आखिरकार गाज गिर ही गई। खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मामले में संज्ञान लिया और उन्हें पद से हटा दिया है। उन्हें पद से हटाने के साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि वह खुद गरीब के बेटे हैं और इस सरकार गरीबों की है। इस सरकार में सभी का सम्मान होना चाहिए। इसी के साथ उन्होंने राज्य के बाकी अधिकारियों को भी अपनी भाषा पर संयम रखने का निर्देश दिया है। दो दिनों तक चली ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के दौरान शाजापुर में कलेक्टर किशोर कन्याल ने एक ट्रक चालक को हड़काया था. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था. इस वीडियो में कलेक्टर किशोर कन्याल ड्राइवर के साथ अभद्रता करते नजर आ रहे थे. वह सीधे तौर पर ड्राइवर से पूछ रहे थे कि उसकी औकात क्या है। जबकि ट्रक चालक अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल और धरना प्रदर्शन करने पर अड़े हुए थे।
'अधिकारियों को गरीबों के काम और भाव दोनों का सम्मान करना चाहिए'
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 3, 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि शाजापुर में ट्रक ड्राइवरों और प्रशासन के बीच हुई बैठक के दौरान अफसरों द्वारा जिन शब्दों का उपयोग किया गया, उसकी वह निंदा करते हैं। अफसरों की गलती बर्दाश्त नहीं की जाएगी,… pic.twitter.com/Vov025A8Ml
हड़ताल खत्म होते हुए एक्शन
अब केंद्र सरकार के आश्वासन के बाद भले ही ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल खत्म हो चुकी है। देश भर में ट्रकों के पहिए फिर से सड़कों पर दौड़ने लगे हैं, लेकिन कलेक्टर के इस दुर्व्यवहार का मामला थमता नजर नहीं आ रहा। मामला तूल पकड़ने पर खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को सामने आना पड़ा। उन्होंने कलेक्टर को पद से हटाते हुए कहा कि यह सरकार गरीबों की है और प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से चल रही है। इसमें सबका प्रयास और सबका विकास शामिल है।
शाजापुर में ट्रक डाइवर से जुड़ी घटना को लेकर राज्य सरकार की बड़ी कार्रवाई....
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 3, 2024
शाजापुर में ट्रक ड्राइवरों और प्रशासन के बीच हुई बैठक के दौरान अधिकारी द्वारा अपशब्दों का उपयोग करने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग ने कलेक्टर श्री किशोर कुमार… pic.twitter.com/yi73QRpXuz
कलेक्टर ने मांगी थी माफी
वीडियो वायरल होने और सरकार द्वारा संज्ञान लेने के बाद कलेक्टर किशोर कन्याल ने सफाई भी दी थी उन्होंने इसके लिए माफी मांगी थी उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि ट्रक ऑपरेटरों के साथ हो रही मीटिंग के बीच यह व्यक्ति बार बार उठकर किसी भी हद तक जाने की बातें कर रहा था. इसलिए उन्होंने उसे शांत करने के लिए थोड़े तीखे अंदाज में बोल दिया था। कलेक्टर ने कहा कि उनका मकसद किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं है।