अयोध्या में 320 करोड़ की लागत से श्रीराम एयरपोर्ट तैयार, टर्मिनल डिजाइन राम मंदिर जैसा, जानें इसकी खासियतें
Ayodhya:अयोध्या का मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट लगभग बनकर तैयार है। 22 जनवरी यानी प्राण-प्रतिष्ठा से पहले इससे स्टार्ट कर दिया जाएगा। इससे पहले सीएम योगी आज एयरपोर्ट पहुंचे हैं। उनके साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह भी हैं।CM और मंत्रियों के निरीक्षण के बाद एयरपोर्ट के उद्घाटन और उड़ान की डेट तय होगी। इसके साथ ही किराया भी तय किया जाएगा। एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार, सबसे पहले भारतीय एयरलाइन कंपनी इंडिगो दिल्ली और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरू करेगी। दिल्ली के लिए रोज और अहमदाबाद के लिए हफ्ते में तीन दिन फ्लाइट मिलेगी।
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath, Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia, MoS Civil Aviation General VK Singh (Retd) inspect Maryada Purushottam Shri Ram International Airport in Ayodhya, Uttar Pradesh pic.twitter.com/U23t8geOHW
— ANI (@ANI) December 2, 2023
#WATCH | Uttar Pradesh: On the inspection of Maryada Purushottam Shri Ram International Airport in Ayodhya, Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia says, "...When someone from the country or abroad visits an airport then he/she should get a glimpse of the city's historic… pic.twitter.com/gGLR5emdEE
— ANI (@ANI) December 2, 2023
320 करोड़ की लागत से बन रहा एयरपोर्ट
सरकार 320 करोड़ की लागत से श्रीराम एयरपोर्ट बना रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अनुसार, एयरपोर्ट की बिल्डिंग राम मंदिर की तर्ज बनाई जा रही है। एयरपोर्ट का मुख्य भवन राजस्थान के बंशी पहाड़पुर के पत्थरों से बनाया जा रहा है। एयरपोर्ट का निर्माण तीन फेस में किया जा रहा है। पहले फेस में घरेलू उड़ान की सुविधा होगी। पूरे देश के एयरपोर्ट से अयोध्या की कनेक्टिविटी होगी। यहां पर 500 यात्रियों के एक बार में आने और जाने की सुविधा होगी। टर्मिनल-1 की बिल्डिंग में 250 यात्री आ-जा सकते हैं। इस तरीके की 500 यात्रियों की सुविधा होगी
#WATCH | Uttar Pradesh: On the inspection of Maryada Purushottam Shri Ram International Airport in Ayodhya, CM Yogi Adityanath says, "...We all know that the airstrip in Ayodhya was very small...After being provided 821-acre land by the state govt, the Airport Authority of India… pic.twitter.com/X0bwpPyBwV
— ANI (@ANI) December 2, 2023
अयोध्या में योगी का दौरा
CM योगी सबसे पहले हनुमान गढ़ी गए। हनुमान जी की आरती कर उनका आशीर्वाद लिया।
हनुमानगढ़ी के बाद श्रीराम जन्मभूमि स्थित अस्थायी मंदिर में योगी ने रामलला की आरती की।
योगी ने बन रहे राम मंदिर का काम देखा। प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियों के बारे में जाना।
CM योगी और मंत्री ज्योतिरादित्य सिधिंया, वीके सिंह ने हनुमानगढ़ी में पूजा की।
निमंत्रण कार्ड
निमंत्रण कार्ड के लिफाफे पर लिखा है…प्राण-प्रतिष्ठा समारोह। इसके अंदर एक पत्र है। इसमें लिखा है… आपको विदित ही है कि लंबे संघर्ष के पश्चात श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण कार्य प्रगति पर है। पौष, शुक्ल द्वादशी, विक्रम संवत 2080, सोमवार, 22 जनवरी 2024, गर्भगृह में रामलला के नूतन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। हमारी प्रबल इच्छा है कि आप इस पुनीत अवसर पर अयोध्या में उपस्थित रहकर प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनें और महान ऐतिहासिक दिन की गरिमा बढ़ाएं।पत्र में आगे लिखा… निवेदन है कि 21 जनवरी के पूर्व अयोध्या पधारने की योजना बनाएं। जितना शीघ्र अयोध्या आएंगे, उतनी ही आपको सुविधा होगा। विलंब से आने पर परेशानियों का का सामना करना पड़ सकता है। 23 जनवरी 2024 के पश्चात ही वापस जाने की योजना बनाएं। इस पत्र के अंत में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव, चंपत राय के हस्ताक्षर भी हैं।
एयरपोर्ट का 95% से ज्यादा काम पूरा
एयरपोर्ट पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) में शामिल विभिन्न घटकों जैसे लोकलाइजर, ग्लाइड पथ, मार्कर, डीएमई आदि का कैलिब्रेशन भी किया जा चुका है। दो फेज में इसे बनाया जा रहा। 2200 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा रन-वे बन चुका है। टर्मिनल बिल्डिंग और एयरपोर्ट में फीनिशिंग का काम 95% से ज्यादा पूरा हो गया है।