Winter Skin Diseases: सर्दियों में क्या आपकी स्किन भी हो रही है ड्राई? हो सकती है ये बीमारी
Winter Skin Diseases: इस समय ठंड का सितम जोरों पर है। सर्दियों के इस मौसम में लोगों को कई तरह की स्किन डिजीज का सामना करना पड़ता है। सर्दियों में हवा में नमी की कमी, तापमान के गिरने और प्रदूषण की वजह से कई तरह की स्किन की बीमारियां फैलने लगती है। सर्दी के इस मौसम में खुजली और स्किन पर दाने निकलने की परेशानी भी बढ़ जाती है। इस समय अस्पतालों में कई ऐसे मरीज आ रहे हैं जिनको एलर्जिक डर्मेटाइटिस और एक्जिमा जैसी बीमारी का सामना करना पड़ रहा है। एक्जिमा एक ऐसी बीमारी है जिसमें स्किन ड्राई होती रहती है। आइए इस बीमारी के बारे में जानते हैं।
सर्दियों में रखें खास ध्यान
एक्जिमा की बीमारी शरीर के किसी भी हिस्से पर हो जाती है, लेकिन कोहनी, घुटनों पर ज्यादा समस्या होती है। अधिकतर मामलों में लोगों को लगता है कि ये बीमारी संक्रामक है, यानी एक से दूसरे व्यक्ति में फैल जाती है, लेकिन ऐसा नहीं है। सर्दियों में एक्जिमा के अलावा सोरायसिस, स्केबीज, स्क्लेरोडर्मा जैसी बीमारियों के केस भी ज्यादा आते हैं।
कैसे करें बचाव
आरएमएल हॉस्पिटल के पूर्व डॉक्टर और डर्माडेक्स क्लीनिक के डायरेक्टर डॉ. भावुक धीर बताते हैं कि सर्दियों के मौसम में एक्जिमा के मामले सामने आ रहे हैं। इस बीमारी की शुरुआत में स्किन पर खुजली होने लगती है. अभी इस बीमारी के होने के स्पष्ट कारणों का नहीं पता चल पाया है, लेकिन कुछ मामलों में ये बीमारी ओवर एक्टिव इम्यून सिस्टम की वजह से हो जाती है। ऐसी परेशानी को हल्के में नहीं लेना चाहिए और तुरंत डॉक्टरों से सलाह लें।