Muzaffarnagar News: पुलिस ने स्मैक तस्कर किया गिरफ्तार, 600 ग्राम स्मैक की कीमत 60 लाख रूपए
Muzaffarnagar News: जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां नई मण्डी पुलिस द्वारा शातिर को अवैध मादक पदार्थ के साथ अरेस्ट किया है। इसके कब्जे से करीब 60 लाख रुपये कीमत की 600 ग्राम स्मैक बरामद की गयी।थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अभियुक्त के विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी करते हुए गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
600 ग्राम स्मैक की कीमत करीब 60 लाख रूपये
आरोपी बरेली से लाकर स्मैक की सप्लाई करता था। शहजादा पुत्र जाहिद निवासी उची मस्जिद के पास दाउद सराय 62 फुटा रोड थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर ।पूछताछ का विवरणः- प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त शहजादा द्वारा बताया गया कि मैं यह स्मैक बरेली से लेकर आता था तथा आस-पास के क्षेत्र में बेच कर अवैध रूप से लाभ अर्जित करता था।
ये भी पढ़ें- देश में महंगाई के कारण 74 प्रतिशत लोग नहीं ले पाते हेल्दी डाइट, 80 लोग सरकारी सब्सिडी पर निर्भर