UP: मंदिर के पास थी कॉस्मेटिक की दुकान, लड़कियों का रहता था आना-जाना, छापा मारते ही पुलिस के उड़े होश 

 
UP: मंदिर के पास थी कॉस्मेटिक की दुकान, लड़कियों का रहता था आना-जाना

UP के सोनभद्र जिले के अनपरा थाना क्षेत्र में एक कॉस्मेटिक की दुकान में पुलिस ने छापेमारी कर 5 लाख रुपये के अवैध पटाखों का भंडार बरामद किया है। इस दुकान में आमतौर पर सौंदर्य प्रसाधन खरीदने के लिए लड़कियां आती थीं, लेकिन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि यहां अवैध पटाखों का संग्रह किया गया है। पुलिस के छापे के दौरान दुकान के भीतर से दस बोरी और सात पेटियों में भरे पटाखे मिले, जो दीपावली के दौरान बेचने के लिए रखे गए थे।

अवैध पटाखों के भंडारण का पर्दाफाश

सीओ पिपरी अमित कुमार ने बताया कि पूर्व परासी के राधाकृष्ण मंदिर के पास स्थित इस मकान में त्रिलोक चंद्र सिंगला नामक व्यक्ति ने पटाखों का अवैध भंडारण किया था। पुलिस टीम ने गोदाम में रखे पटाखों को जब्त कर लिया और आरोपी दुकानदार कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

WhatsApp Group Join Now

रॉबर्ट्सगंज में भी मिले थे अवैध पटाखे

इससे पहले रॉबर्ट्सगंज कस्बे में भी 7 लाख रुपये के पटाखों का भंडार पकड़ा गया था, जो आबादी के बीच में रखा गया था। अवैध पटाखों की इन बरामदियों के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दिवाली से पहले इस तरह के अवैध भंडारों पर नजर बनाए रखने की तैयारी कर रही है।


और पढ़ें: Sundar Bhati Gangster: कौन है सुंदर भाटी? पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जुर्म का बेताज बादशाह... जेल से कैसे आया बाहर

Tags

Share this story