Kanpur Accident: एक सेकेंड और महिला हो गई गायब, न मानो तो देखिए वायरल वीडियो, दंग रह गए लोग
Kanpur Accident में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक तेज रफ्तार कार ने रात के समय एक महिला को टक्कर मारी। महिला अपने घर लौट रही थी, जब यह हादसा हुआ। कार की टक्कर इतनी तेज थी कि महिला कार के बोनट पर लटकते हुए कुछ दूरी तक चली गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो इस भयावह घटना की गवाही दे रहा है।
घायल महिला की हालत गंभीर
🚨 Accident in Kanpur 🚨
— The Vocal News (@thevocalnews) December 1, 2024
A high-speed car hit a young woman returning from a wedding ceremony in Gangapur Colony, Kanpur. The incident, captured on CCTV, left her critically injured. She is currently receiving treatment at a private hospital#Kanpur #Accident #CCTV pic.twitter.com/Hbuu1l1uB2
वायरल वीडियो के अनुसार, यह हादसा यूपी के कानपुर जिले के सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र की गंगापुर कॉलोनी में हुआ। महिला शादी समारोह से घर लौट रही थी, तभी तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल महिला को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार महिला की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने कार और चालक को किया गिरफ्तार
हादसे के बाद, पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। सेन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और चालक के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का वादा किया है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इस घटना को लेकर काफी हैरान और दुखी हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला गंभीर हालत में सड़क पर पड़ी हुई है, और कार तेज रफ्तार में भागती हुई जाती है।