Swami Prasad Maurya: हिन्दू धर्म को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया विवादित बयान,  डिंपल यादव ने कहा- ये मौर्य की निजी राय

 
Swami Prasad Maurya

Swami Prasad Maurya: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्म को लेकर फिर से विवादित बयान दिया हैं। बयान पर पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, ये उनकी निजी राय हैं, पार्टी का रुख नहीं। पार्टी का उनकी राय से कोई लेना-देना नहीं है। एक कार्यक्रम में मौर्य ने कहा, हिंदू एक धोखा है। वैसे भी साल 1995 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हिंदू कोई धर्म नहीं है, यह जीवन जीने की एक शैली है। संघ प्रमुख मोहन भागवत भी दो बार कह चुके हैं कि हिंदू नाम का
कोई धर्म नहीं है, बल्कि यह जीवन जीने की एक कला है। मौर्य ने कहा कि पीएम मोदी ने भी कहा है कि हिंदू धर्म कोई धर्म नहीं है। जब ये लोग ऐसे बयान देते हैं तो किसी की भावनाएं आहत नहीं होतीं, लेकिन
अगर यही बात जब मौर्य कहते हैं तो पूरे देश में भूचाल मच जाता है।


श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने की आलोचना


अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह नेता 2014 के बाद से ही सक्रिय हुए हैं। इनके द्वारा भारतीय जनता पार्टी और सनातन धर्म को गाली दी जा रही है. इनकी दुकान खाली हो गई है। यह इस तरह के बयान देकर चर्चा में रहना चाहते हैं। भारत के लोग अब इनको पसंद नहीं करते। इसी कारण इनकी लगातार हार हो रही है. संत समाज ने अब तक इनको बर्दाश्त किया है अब ऐसा ना हो कि हमें इनके मुंह पर कालिख पोतनी पड़े। इन नेताओं को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now

अखिलेश यादव से मांगी सफाई

आगे कहा कि हिंदू समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को इन्हें पार्टी से बर्खास्त करना चाहिए. अगर अखिलेश यादव को हिंदुओं के वोट नहीं चाहिए तो सार्वजनिक उन्हें बोलना चाहिए कि स्वामी प्रसाद मौर्य सही बोल रहे हैं.  

"लगता है जल्द ही वह आत्महत्या कर लेंगे"

महामंडलेश्वर प्रबोधानन्द महाराज ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य कुर्सी ना मिलने के कारण पागल हो गए हैं. हमें लगता है जल्द ही वह आत्महत्या कर लेंगे. उनको लगता है हिंदुओं के बारे में गलत बयानबाजी करके गैर हिंदू उन्हें वोट देंगे मगर आज की जनता बेवकूफ नहीं है। 

Tags

Share this story