Tamil Nadu Rain: तमिलनाडु में भारी बारिश ने मचाई तबाही, कई लोगों की मौत, स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी

Tamil Nadu Rain: तमिलनाडु में भारी बारिश (Tamil Nadu rain) ने तबाही मचाई है। बारिश और बाढ़ के चलते 10 लोगों की मौत हुई है। स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। कई जिलों में बाढ़ आ गई है। दक्षिणी तमिलनाडु में पिछले दो दिनों में भारी बारिश हुई है, जिसके चलते नदियां उफना गईं हैं। यहां सामान्य जनजीवन बाधित हो गया है।तमिलनाडु के मुख्य सचिव शिव दास मीना ने मंगलवार को कहा कि पिछले दो दिनों में बारिश के कारण 10 लोगों की मौत हुई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा भारी बारिश का पूर्वानुमान भी 'गलत' था। दो दिनों के भीतर प्रभावित जिलों में अत्यधिक भारी बारिश हुई है। बारिश के कारण तिरुनेलवेली और तूतीकोरिन जिलों में दस लोगों की मौत हो गई है।
#WATCH | Tamil Nadu: Rescue operation underway in Tirunelveli after heavy rain wreaks havoc. pic.twitter.com/bRCi6XKKSf
— ANI (@ANI) December 19, 2023
स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी
मुख्य सचिव ने कहा कि तिरुनेलवेली और तूतीकोरिन में रिकॉर्ड बारिश और बाढ़ आई है। तिरुनेलवेली जिला कलेक्टर केपी कार्तिकेयन ने कहा है कि बाढ़ से 9 लोगों की मौत हुई है। भारी बारिश को देखते हुए तिरुनेलवेली और तेनकासी जिलों में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। इसी तरह थुथुकुडी जिले में भी छुट्टी घोषित की गई है। इन जिलों में बुधवार को भी ट्रेन सेवा बाधित है।
सड़कें जलमग्न, ट्रेनें रद्द, उफान पर नदियां
दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु में पिछले दो दिनों से हो रही भारी से बहुत भारी बारिश के चलते आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तमिलनाडु के कई जिलों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं, लेकिन सबसे ज्यादा हालात तिरुनेलवेली और तूतुकुड़ी में खराब हैं।आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, मंगलवार तक इन दो जिलों में 10 लोगों की मौत दर्ज की गई है।
#WATCH तमिलनाडु: तिरुनेलवेली में भारी बारिश के बाद शहर के विभिन्न हिस्सों में जलभराव देखा गया, जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। pic.twitter.com/xk2k2TuLVL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2023
सीएम एमके स्टालिन ने पीएम से की मुलाकात
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने मिचौंग तूफान और दक्षिणी जिलों में भारी बारिश से हुए नुकसान को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने और आपदा राहत कोष से मदद देने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि राज्य के दक्षिणी जिलों में पिछले 100 सालों में बारिश से इतना अधिक नुकसान नहीं हुआ था।
#WATCH | Train number 20606, Chennai-Egmore Express running from Tiruchendur to Chennai along with passengers has been stranded in Srivaikuntam, Thoothukudi District, Tamil Nadu due to heavy rain and flood situation in the area. Met Union Railways Minister Ashwini Vaishnaw and he… pic.twitter.com/PdtqOXMxYE
— ANI (@ANI) December 19, 2023