तेलंगाना पहुंचकर कमजोर हुआ साइक्लोन मिचौंग, 194 गांव और दो शहरों के 40 लाख लोग प्रभावित

 
cyclone

बंगाल की खाड़ी से 2 दिसंबर को उठा साइक्लोन मिचौंग आंध्र प्रदेश तट से टकराकर उत्तर की ओर बढ़ गया है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, तेलंगाना पहुंचते ही साइक्लोन कमजोर पड़ गया।5 दिसंबर को दोपहर 1 बजे तूफान ने बापटला में नेल्लोर-मछलीपट्‌टनम के बीच लैंडफॉल किया था। इस दौरान 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और तेज बारिश हुई।तूफान का सबसे ज्यादा असर आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हुआ। आंध्र प्रदेश के CM ऑफिस की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, मिचौंग के चलते 194 गांव और दो शहरों के लगभग 40 लाख लोग प्रभावित हुए। वहीं 25 गांवों में बाढ़ आई।तमिलनाडु में तूफान की वजह से राज्य में 2 दिनों में 3 महीने की बारिश हो गई। चेन्नई शहर पानी में डूब गया, जिसके कारण 17 लोगों की मौत हो चुकी है। CM एमके स्टालिन ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर 5060 करोड़ रुपये की राहत की मांग की। 



तूफान 'मिचौंग' का असर 

तूफान 'मिचौंग' का असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। बुधवार सुबह भोपाल, रीवा, ग्वालियर और चंबल संभाग के साथ ही छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में कोहरा रहा।। सर्द हवा चलती रही। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक बुधवार को तूफान का असर देखने को मिलेगा। जबलपुर-शहडोल संभाग के जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है।चक्रवाती तूफान के दक्षिणी आंध्र प्रदेश में टकराने के कारण इसका असर बिहार में पड़ा है। इस वजह से बिहार के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद समेत 13 जिलों में आज बारिश हो सकती है।मिचौंग 1 दिसंबर को बंगाल की खाड़ी में उठा था। धीरे-धीरे भारत की तरफ बढ़ने लगा। तट पर टकराने से एक दिन पहले ही आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी में तेज हवाएं चलने लगीं। बंगाल की खाड़ी से चलने वाली ये हवाएं करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ीं।मौसम विभाग ने शुक्रवार 1 दिसंबर को सर्दी के सीजन का पूर्वानुमान जारी किया। कहा कि अगले तीन महीनों में देश के अधिकांश हिस्सों में दिन-रात दोनों का तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज होने जा रहा है। कुछ स्थानों पर तो यह 4-5 डिग्री तक ज्यादा रह सकता है। हालांकि, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के इलाकों में तापमान सामान्य से नीचे भी दर्ज हो सकता है।

WhatsApp Group Join Now


 

Tags

Share this story