Trump के टैरिफ वार से यूपी के निर्यातकों की बढ़ी चिंता, 400 करोड़ के ऑर्डर होल्ड पर

 
Trump के टैरिफ वार से यूपी के निर्यातकों की बढ़ी चिंता, 400 करोड़ के ऑर्डर होल्ड पर

कानपुर, 1 अप्रैल 2025: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से जुड़े फैसले ने उत्तर प्रदेश (UP) के निर्यातकों को गहरी चिंता में डाल दिया है। अमेरिका को होने वाले निर्यात पर 9 अप्रैल से 26% तक की अतिरिक्त इंपोर्ट ड्यूटी लागू होने जा रही है, जिससे व्यापार की लागत अचानक बढ़ गई है।

इस स्थिति को देखते हुए यूपी के कई निर्यातकों ने 300-400 करोड़ रुपए के ऑर्डर फिलहाल होल्ड पर रख दिए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, मौजूदा हालात में व्यापार करना चुनौतीपूर्ण हो गया है और निर्यातक अपने भविष्य को लेकर असमंजस में हैं।

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील वैश्य ने कहा कि यह फैसला निर्यातकों के लिए दोनों तरह से असर डाल सकता है। एक ओर अमेरिका में भारत के उत्पाद सस्ते हो सकते हैं क्योंकि अन्य देशों के मुकाबले भारत पर टैरिफ कम है। वहीं दूसरी ओर, इंपोर्ट ड्यूटी के कारण भारत से भेजे जा रहे उत्पाद पहले की तुलना में महंगे भी हो सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (FIEO) के सहायक निदेशक आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्ते मजबूत हैं। यूपी से ही हर साल लगभग 2000 करोड़ रुपये का कारोबार अमेरिका के साथ होता है। हालांकि अब 26% अतिरिक्त लागत के चलते निर्यातकों को चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।

उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में यदि भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौता होता है, तो इंपोर्ट ड्यूटी में राहत मिल सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि वियतनाम और चीन जैसे देशों को अमेरिका के साथ व्यापार में अब कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, जिससे भारत को फायदा हो सकता है।

Share this story

From Around the Web

Icon News Hub