पति-पत्नी के झगड़े के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, पाकिस्तान ने किया मना तो दिल्ली में मिली मंजूरी
बैंकॉक से जर्मनी के म्युनिख जा रही लुफ्थांसा एयरलाइंस की फ्लाइट LH 772 की बुधवार 29 नवंबर को सुबह 10:26 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में मौजूद एक दंपती के झगड़े की वजह से इसे दिल्ली डायवर्ट किया गया। पति-पत्नी के बीच ऐसा झगड़ा हुई कि फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। म्युनिख से बैंकॉक के बीच उड़ान भर रहे लुफ्थांसा के एक विमान में सवार पति-पत्नी के बीच कहासुनी के दौरान ऐसी नौबत आ गई कि विमान दिल्ली डायवर्ट करना पड़ा। लुफ्थांसा की उड़ान संख्या एलएच 772 को सुबह 10.26 बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर उतारना पड़ा।
जर्मन एम्बेसी के सम्पर्क में लुफ्थांसा एयरलाइंस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी इस बात का फैसला नहीं हो पाया है कि आरोपी दिल्ली पुलिस की हिरासत में रहेगा या उसे दूसरी फ्लाइट से जर्मनी भेजा जाएगा। लुफ्थांसा एयरलाइन इस मामले में जर्मनी की एम्बेसी से बातचीत कर रही है।
हालांकि इस मामले में अब तक लुफ्थांसा एयरलाइन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। विमान में मौजूद बाकी सभी यात्री सुरक्षित हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लाइट में झगड़ा कर रहा शख्स नशे की हालत में था।
पति के बर्ताव के बारे में पायलट से शिकायत की
एक अधिकारी ने बताया कि पत्नी ने पहले अपने पति के बर्ताव के बारे में पायलट से शिकायत की और कहा कि उसे धमकाया जा रहा है। दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच झगड़ा किस बात को लेकर हुआ इसकी जानकारी सामने नहीं आई। दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग से पहले विमान के पायलट की ओर पाकिस्तान में लैंडिंग की इजाजत मांगी गई थी लेकिन पाकिस्तान ने इनकार कर दिया था।अधिकारियों के मुताबिक पति-पत्नी के बीच पहले बहस हो रही थी जो धीरे-धीरे झगड़े में बदल गई। बढ़ते झगड़े के बाद आखिरकार विमान के क्रू मेंबर्स ने डायवर्ट करने का फैसला किया। आखिरकार दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग हुई और लड़ रहे व्यक्ति को उतारकर एयरपोर्ट सिक्युरिटी के हवाले कर दिया गया। इस पूरे मामले पर फिलहाल एयरलाइन कंपनी की ओर से कोई बयान नहीं आया है।