Ram Temple Security: राम मंदिर-CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले 2 गिरफ्तार
Ram Temple Security: अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा को लेकर सरकार ने बड़ी प्लानिंग की है। आईबी और रॉ के अलावा अब सिक्योरिटी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की भी मदद ली जाएगी। वहीं, यूपी पुलिस ने दावा किया है कि राम मंदिर और सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बम से उड़ाने की धमकी में गिरफ्तारी
राम मंदिर और सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने के पास यूपी पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पाया गया है कि ताहर सिंह नाम के व्यक्ति ने ईमेल अकाउंट ओपन किया और ओमप्रकाश मिश्रा ने मैसेज भेजकर धमकी दी। यूपी एसटीएफ ने दोनों को लखनऊ के विभूति खंड एरिया से गिरफ्तार कर लिया है। यूपी एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने बताया कि दोनों गोंडा के रहने वाले हैं और लखनऊ में एक पैरा मेडिकल इंस्टीट्यूट में काम करते हैं। गिरफ्तारी के बाद आगे की पूछताछ की जा रही है।
राम मंदिर की सुरक्षा में एआई तकनीक
अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा को फुलप्रूफ बनाने के लिए आईबी और रॉ के साथ अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की भी मदद ली जाएगी। पुलिस ने पूरा डाटाबेस तैयार कर लिया है। अल्ट्रा मॉडर्न इक्विपमेंट की खरीद के लिए यूपी सरकार ने 90 करोड़ रुपए का बजट जारी कर दिया है। इस बजट से ड्रोन भी खरीदे जाएंगे। रेड और यलो जोन में ड्रोन से लगातार निगरानी की जाएगी। यूपी पुलिस से कई कंपनियों ने संपर्क किया है जो आर्टिफिशियल डाटाबेस के आधार पर सुरक्षा को मजबूत करेंगे। अधिकारियों की मानें तो अयोध्या के चारों तरफ सिक्योरिटी लेयर बनाया जाएगा। इसमें आईबी, रॉ, एनएसजी कमांडो के साथ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस भी रहेगी।