उत्तराखंड में सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने की दौड़ में 18 मीटर बाकी, जल्द मिल सकती है राहत की खबर
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग में 11 दिन से फंसे 41 मजदूरों को बचाने की कोशिश जारी है। मजदूरों और उन्हें बचाने के लिए खुदाई कर लगाए जा रहे पाइप की दूरी बुधवार सुबह तक मात्र 18 मीटर रह गई है। ऐसी जानकारी मिली है कि 24 घंटे में कभी भी बड़ी खबर मिल सकती है।सिल्कयारा में ढही सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए अभियान बुधवार को 11वें दिन भी जारी है। ड्रिलिंग मशीन ने 39 मीटर मलबे को खोद दिया है। अनुमानित 60 मीटर के आधे से अधिक हिस्से को साफ कर एक पाइप डाला गया है, जिससे फंसे हुए मजदूरों को निकाला जाएगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue: Nigel, Head of Safety, L&T, says, "...The current situation is that they are drilling a way...This is going very well...Hopefully, they are going to break through... It looks like it is going to happen... For us, we are providing… pic.twitter.com/mJr1NXpdud
— ANI (@ANI) November 22, 2023
मंगलवार देर रात फिर से शुरू हुई ड्रिलिंग
ड्रिलिंग का काम मंगलवार देर रात फिर से शुरू हुआ। इसमें अच्छी प्रगति हुई है। मलबे में 39 मीटर तक ड्रिलिंग की गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने बताया है कि सुरंग के अंदर से 39 मीटर तक पाइपलाइन लगाई गई है। सब कुछ ठीक चल रहा है।सुरंग में फंसे लोगों को निकालने के लिए तीन रास्ते से खुदाई की जा रही है। मलबे को हटाकर 900 मिमी और 800 मिमी का पाइप डाला जा रहा है। इस पाइप से मजदूर रेंगते हुए बाहर आएंगे। बचावकर्मियों ने सुरंग के ऊपर पहाड़ को काटकर वर्टिकल ड्रिलिंग प्लेटफॉर्म के लिए जगह बनाई है। इसके अतिरिक्त, सुरंग के मुहाने के बाईं ओर से मौजूदा सुरंग के लंबवत एक सूक्ष्म सुरंग बनाने की योजना पर काम चल रहा है। हालांकि इस प्रक्रिया में काफी समय लगने की उम्मीद है।