Weather Update: देश में ठंड और बारिश का डबल अटैक!दिल्ली-नोएडा में लुढ़का पार, 5 राज्यों में बारिश-बर्फबारी

 
Weather Update: आज फिर हो सकती है भरी बारिश, दिल्ली-UP-MP समेत कई राज्यों में अलर्ट 

Weather Update:दिल्ली एनसीआर में तापमान में एक अंक और लुढक कर 8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। इसी के साथ सोमवार की शाम से चल रही सर्द हवाओं ने कंपकंपी और बढ़ा दी है।  मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिनों में तापमान और नीचे जा सकता है। हालांकि 24 दिसंबर के आसपास पश्चिमी विक्षोभ फिर से आने का अनुमान है। इससे 24 से 26 दिसंबर के बीच तापमान बढ़ भी सकता है। मौसम की हलचल पर नजर रखने वाली वेबसाइट स्काईमेट वेदर डॉट कॉम के मुताबिक दिसंबर महीने में दिलली एनसीआर में बारिश की कोई संभावना नहीं है। इस वेबसाइट के मुताबिक आम तौर पर दिल्ली में दिसंबर महीने की शुरुआत न्यूनतम तापमान लगभग 9 डिग्री के आसपास होता है, वहीं 31 दिसंबर तक 6 डिग्री तक पहुंच जाता है। तापमान में गिरावट की बड़ी वजह इन दिनों में होने वाली बारिश भी बनती है।

 बारिश का अनुमान


आज पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, नोएडा, शिमला, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 5-10 डिग्री सेल्सियस के बीच था।इसी के साथ जम्मू, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी जारी है। आज न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

WhatsApp Group Join Now



मौसम विभाग की रिपोर्ट 

 बीते 24 घंटों में दक्षिणी तमिलनाडु , दक्षिणी केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलावा लक्षद्वीप और आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हुई है।  इसी प्रकार पंजाब और उत्तर प्रदेश, बिहार और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में कहीं हल्का तो कहीं घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में भारी बारिश की संभावना है. इसी प्रकार आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में हल्की बारिश होने की उम्मीद है. जबकि पहाड़ी राज्यों जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी की संभावना है. इन तीनों ही राज्यों में सोमवार को भी कहीं हल्की तो कहीं भारी बर्फबारी हुई थी। 



ठंड में बढ़ोत्तरी की आशंका

20 दिसंबर से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है, जिस कारण ठंड में और बढ़ोत्तरी होने की आशंका है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री है।मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मौसम विभाग ने अगले 2 दिन के लिए गलाव और ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना जताई है, वहीं दोनों इसके साथ ही स्कूलों का टाइम बदल दिया गया है।

Tags

Share this story