तीन दिन पहले बिस्तर का त्याग, चौकी पर कंबल बिछाकर सोएंगे प्रधानमंत्री मोदी, प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन रहेंगे पूर्ण उपवास

 
PM MODI

RAM MANDIR:श्री राम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जजमान की भूमिका निभा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्राण प्रतिष्ठा के तीन दिन पहले कठिन व्रत और संयम से गुजरना होगा। यम नियम के तहत प्रधानमंत्री बिस्तर की जगह लकड़ी की चौकी पर कंबल बिछा कर शयन करेंगे। अंतिम दिन सिर्फ फलाहार पर, तो प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन पूर्ण उपवास पर रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री शास्त्रों के नियमों के मुताबिक चुनिंदा मंत्रों का जाप करेंगे। प्राम प्रतिष्ठा वाले पूरे दिन उपवास रखेंगे पीएम मोदी। 

जटायु की मूर्ति की पूजा

प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन ही प्रधानमंत्री राम मंदिर परिसर में बनी जटायु की मूर्ति की पूजा करेंगे। जटायु की मूर्ति की स्थापना विशेष रूप से मंदिर आंदोलन में अपना जीवन न्यौछावर करने वाले बलिदानियों की स्मृति में की गई है। पूजा के दौरान कार सेवा के दौरान शहीद हुए बलिदानियों के परिजन भी मौजूद रहेंगे।

WhatsApp Group Join Now


कुशा और श्लाका खींचेंगे मोदी


प्राण प्रतिष्ठा कराने वाले कर्मकांडी ब्राह्मणों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, राममंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, राष्ट्रीय स्वयंर्सेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और डॉ. अनिल मिश्र सपत्नीक मुख्य आयोजन के समय 22 जनवरी को उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी गर्भगृह में अपने हाथ से कुशा और श्लाका खींचेंगे। उसके बाद रामलला प्राण प्रतिष्ठित हो जाएंगे। इसके बाद मोदी भोग अर्पित करने के साथ ही आरती भी करेंगे।

दमोह के सत्येंद्र अयोध्या में करेंगे संतूर वादन

एमपी के दमोह  जिले के हटा का बेटा अयोध्या में अपनी कला की प्रस्तुति देगा। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन हटा के सत्येंद्र सिंह सोलंकी संतूर वादन करेंगे। प्राण प्रतिष्ठा से दो घंटे पहले उनकी प्रस्तुति होगी। सत्येंद्र को संतूर वादन का निमंत्रण मिलने पर हटावासियों की खुशी का ठिकाना नहीं है। सतेंद्र हटा डाइट में 2005 तक संगीत शिक्षक रहे अजय सिंह सोलंकी के बेटे हैं। वह वर्तमान में राजधानी भोपाल में रहते हैं। हालांकि, उनका परिवार हटा में ही है, जो निरंतर संगीत साधना में लगा हुआ है। सतेंद्र ने संगीत की शिक्षा अपने पिता के साथ संगीतकार ओमप्रकाश चौरसिया और गुंदेचा बंधुओं के सानि

Tags

Share this story