YouTuber Couple Death: संदिग्ध हालात में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कपल की हुई मौत, पुलिस जांच में मिले चौंकाने वाले सबूत
YouTuber Couple Death: केरल में एक फेमस YouTuber कपल, सेल्वराज (45) और उनकी पत्नी प्रिया की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उनके शव उनके कमरे में मिले हैं। आसपास के लोगों ने कमरे से बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। कपल का यूट्यूब चैनल ‘Sellu Family’ के नाम से प्रसिद्ध था और उन्होंने यूट्यूब पर 1400 से अधिक वीडियो पोस्ट किए हैं।
शुक्रवार को की थी आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को कपल ने आखिरी बार सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी मृत्यु दो दिन पहले हो चुकी है। फिलहाल मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है, और पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मौत की सही वजह का खुलासा हो सके।
YouTuber Couple Found Dead At Home In Kerala, Cops Suspect Suicide https://t.co/7hTdv2nNJN pic.twitter.com/BSrfp5814S
— NDTV (@ndtv) October 27, 2024
सुसाइड की संभावना, लेकिन सुसाइड नोट नहीं मिला
पुलिस इस मामले में सुसाइड की संभावना को भी ध्यान में रखकर जांच कर रही है। हालांकि, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और दोनों के मोबाइल रिकॉर्ड्स की जांच कर रही है ताकि मामले में और जानकारी मिल सके।
सोशल मीडिया पर फेमस कपल, 18000 से अधिक सब्सक्राइबर
‘Sellu Family’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाले इस कपल के 18,000 से अधिक सब्सक्राइबर्स थे और वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थे। उनकी संदिग्ध मौत से फैंस और सोशल मीडिया समुदाय में शोक की लहर है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है, ताकि सच्चाई का पता चल सके।