Cyclone Biporjoy: चक्रवात बिपरजॉय के कारण बदल गई द्वारिकाधीश मंदिर की ये परंपराएं, जानें इससे जुड़ी खास बातें

  
Cyclone Biporjoy: चक्रवात बिपरजॉय के कारण बदल गई द्वारिकाधीश मंदिर की ये परंपराएं, जानें इससे जुड़ी खास बातें

चक्रवात तूफान बिपरजॉय के कारण कुछ दिनों से द्वारिकाधीश मंदिर का ध्वज नहीं बदला जा रहा है. भगवान श्रीकृष्ण का प्रसिद्ध मंदिर द्वारिकाधीश हिंदुओं के 4 धामों में से एक है. इस मंदिर से जुड़ी कई परंपराएं है. प्रतिदिन ध्वज बदलना भी इनमें से एक है, लेकिन चक्रवात बिपरजॉय के कारण कुछ दिनों से द्वारिकाधीश मंदिर का ध्वज नहीं बदला जा रहा है. ये तूफान 16 जून की शाम तक गुजरात पहुंच सकता है। इस समय इसकी रफ्तार 125 से 135 किमी/घंटा रहने का अनुमान है. आशंका है कि चक्रवात बिपरजॉय की तेज हवाओं के कारण द्वारिकाधीश मंदिर में ध्वज बदलने के दौरान हादसा हो सकता है. भगवान द्वारिकधीश मंदिर (Dwarkadhish Temple Gujarat) में ध्वज बहुत ही खास होता है.

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी