International Yoga Day: योग में करियर का अच्छा मौका, 100 फीसदी प्लेसमेंट, जानें सारे ऑप्शन
Jun 22, 2023, 17:34 IST

यंगस्टर्स के लिए योग अब कमाई का जरिया भी बन रहा है। कोविड के बाद से योग ट्रेनर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है। अब पार्क या खुले स्थान में योग करने की जगह. मॉल और योग स्टूडियो ने ले ली है। इस क्षेत्र में प्रशिक्षित लोग आ रहे हैं। इसीलिए योग में डिप्लोमा कोर्सेस से लेकर रिसर्च तक की सुविधाएं बढ़ी है। योग से संबंधित कोर्स करने के बाद आप योग टीचर और थेरपिस्ट बन सकते हैं। इसके अलावा, तमाम अस्पतालों में भी नौकरी मिल सकती है। जॉब के अलावा अपना संस्थान भी खोला जा सकता है। अगर स्टूडेंट सिर्फ डिग्री लेकर आगे की पढ़ाई जारी नहीं रखना चाहता तो भी योगा इंस्ट्रक्टर बन सकता है। इसके अलावा योग में रिसर्च भी कर सकते हैं.