PM Modi in Telangana: 'KCR सरकार सबसे भ्रष्ट सरकार, तार दिल्ली तक फैले! मोदी को गाली देना इनका काम'
Jul 10, 2023, 18:07 IST

Narendra Modi Telangana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के वारंगल की यात्रा की. उन्होंने 6100 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसके बाद भाजपा की रैली को संबोधित किया. उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी आर और उनकी सरकार पर जमकर हमला किया। इसके साथ ही दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर भी निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने कहा, “यहां की सरकार ने पिछले 9 साल में तेलंगाना के लोगों को सिर्फ धोखा दिया है. ये बड़ी संख्या में आपकी मौजूदगी हैदराबाद में उस परिवार की नींद हराम कर रही है. मैं देख रहा हूं कि अब तेलंगाना के लोगों ने भाजपा की सरकार बनाने का फैसला कर लिया है”.