Ram Charan Upasana Child:11 साल बाद एक्टर के घर में गूंजी किलकारियां, नन्ही सी परी का हुआ आगम
Jun 22, 2023, 17:25 IST

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर काफी समय से रामचरण और उपासना (Ram Charan Upasana Welcome Baby Girl) के पेरेंट्स बनने की खबरें चर्चा में बनी थीं. यह खबरें और भी ज्यादा बढ़ गई जब उपासना हॉस्पिटल गई थीं. रामचरण ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर शादी को 11 साल पूरे होने की खुशी में खूबसूरत पोस्ट शेयर किया था. दोनों की शादी 14 जून 2012 में हुई थी. पूरे 11 साल बाद एक्टर की पत्नी उपासना ने हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल में एक नन्ही सी परी को जन्म दिया जिससे पूरा चिरंजीवी परिवार खुशियों से भर गया.