Ishan Kishan का WTC फाइनल में काटा Ravi Shastri ने पत्ता, KS Bharat को मिली टीम में विकेटकीपर की जगह

  
Ishan Kishan का WTC फाइनल में काटा Ravi Shastri ने पत्ता, KS Bharat को मिली टीम में विकेटकीपर की जगह

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लंदन में ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए इशान किशन और केएस भरत के बीच एक कीपर-बल्लेबाज स्लॉट के लिए किसे चुनना है, इस बारे में एक कठिन कॉल करना होगा. जबकि प्रबंधन के पास इस पर निर्णय लेने के लिए लगभग पांच दिन हैं, भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने हाल ही में अपनी राय साझा की.

Share this story

Around The Web

अभी अभी