Rishabh Pant Struggle Story: एक समय पर गुरुद्वारे में गुज़ारे दिन, क्रिकेटर की ज़िदंगी से जुड़ी अनसुनी बातें
May 4, 2023, 16:27 IST

Rishabh Pant Struggle Story: अब हमारी भारतीय क्रिकेट टीम में और भी दिग्गज एवं युवा खिलाड़ी शामिल होते जा रहे हैं. जिनकी मैदान में अपनी अलग ही खास पहचान है. दरअसल आज हम बात करने जा रहे उस खिलाड़ी के बारे में जिसका टीम के जानदार खिलाड़ी बनने तक का सफर काफी मुश्किलों से भरा था. हम बात कर रहे हैं ऋषभ पंत के बारे में, जानिए इनकी ज़िदंगी के स्टर्लिंग पॉइंट्स के बारें में.