BCCI के सेलेक्टर्स को मुँहतोड़ जवाब देने के लिए Sarfaraz Khan पहुँचे खास जगह और की गजब की तैयारी
Jun 28, 2023, 19:08 IST

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में सरफराज खान को शामिल न किए जाने की आलोचना किसी और ने नहीं बल्कि सुनील गावस्कर ने की थी, लेकिन बीसीसीआई सूत्रों ने दावा किया कि उनके "फिटनेस स्तर" के साथ-साथ कथित "ऑफ-फील्ड आचरण" ने इस फैसले को प्रभावित किया है. वह एनसीए बेंगलुरु पहुंचे